
जोगेश्वरी में लगी भीषण आग (सौ. सोशल मीडिया )
Jogeshwari Fire Accident In Mumbai: जोगेश्वरी पश्चिम स्थित जेएमएस बिजनेस सेंटर में गुरुवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, आग सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास लगी।
फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के अनुसार, अब तक इस घटना में 27 लोगों को बचाया गया है, और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के वीडियो में दमकलकर्मी एरियल सीढ़ियों के सहारे बचाव और आग बुझाने का कठिन अभियान चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नौ फायर इंजन और सात जंबो टैंकर मौके पर तैनात किए गए थे, एमएफबी के अनुसार आग को सुबह 10:48 बजे लेवल 2 घोषित किया गया, जबकि 10:54 बजे इसकी तीव्रता बढ़कर लेवल 3 हो गई। जेएमएस बिजनेस सेंटर की ऊपरी मंजिलों पर लोग फंसे हुए नजर आए। यह आग इमारत की 10वीं मंजिल से 11वीं मंजिल तक फैल गई थी।
यह इमारत कुल 13 मंजिला है। एक फायर अधिकारी ने बताया कि इमारत की बाहरी दीवारें पूरी तरह कांच से बनी हैं, जिससे कोई खिड़की या वेंटिलेशन नहीं है। आग लगने के बाद हवा का प्रवाह रुक गया, इसलिए हमें लोगों को ब्रीदिंग आपरेटस देकर बाहर निकालना पड़ा।
साथ ही, हमें कांच की दीवारें तोड़नी पड़ीं, ताकि अंदर फंसा धुआं बाहर निकल सके। “यह आग एक वाणिज्यिक (कमर्शियल) इमारत के अंदर लगी थी। अंदर मौजूद कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण आग तेजी से भड़क गई, जिससे लपटें और भी तीव्र हो गई और हमें अलर्ट का स्तर बढ़ाना पड़ा।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत ने फायर एनओसी लिया था, लेकिन फायर सेफ्टी के उपकरण अच्छे तरीके से काम नहीं किए। बहुत लंबे समय से यहां फायर मॉक ड्रिल भी नहीं किया गया था, ताकि सुरक्षा उपकरण के काम करने की जानकारी मिले। ऐसे में इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। फायर ब्रिगेड एनओसी की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें :- PM Awas Yojana के घर होंगे सस्ते, महाराष्ट्र सरकार ने बदला बड़ा फैसला






