वसई में 70 वर्षीय बुजुर्ग चरस के साथ गिरफ्तार (pic credit; social media)
Hashish Recovered From 70-year-old Man: वसई इलाके में वालीव पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय इरफान सुलेमान खत्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 1088 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 16 लाख 32 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 8 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 10:45 बजे हुई। आरोपी खैरपाड़ा स्थित आदर्श मोमीन चॉल में रहता है और लंबे समय से चरस की अवैध बिक्री में लिप्त था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है।
पुलिस कर्मचारी सचिन लांडगे ने बताया कि आरोपी चिंतामणी कंपाउंड, आर.के.डी. स्कूल के सामने वाले इलाके में घूमते हुए पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वालीव पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं। साथ ही चरस की आपूर्ति कहां से हो रही थी, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि उम्र के बावजूद आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल था। रंगे हाथ गिरफ्तारी से न केवल इलाके में सक्रिय अवैध नशा कारोबार पर शिकंजा कसा गया है, बल्कि नशे की रोकथाम और सार्वजनिक सुरक्षा की दिशा में भी बड़ी सफलता मिली है।
इस कार्रवाई से वसई में नशे के कारोबारियों में खलबली मची है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी को भी कानून के उल्लंघन की छूट नहीं दी जाएगी।