
मुंबई पुलिस (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: मुंबई क्राइम ब्रांच ने छह अफगान नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करके भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
यह कार्रवाई एक गोपनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है, जिसमें संकेत दिया गया था कि, अफगान नागरिक मुंबई के कोलाबा और धारावी इलाके में अवैध रूप से रह रहे हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर, क्राइम ब्रांच की यूनिट और यूनिट 5 की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया ताकि सूचना की पुष्टि की जा सके। बारीकी से निगरानी करने के बाद, पुलिस ने जाल बिछाया और फोर्ट, कोलाबा और धारावी इलाकों से छह अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हालांकि, विस्तृत पूछताछ और तकनीकी सत्यापन के बाद संदिग्धों ने स्वीकार किया कि वे अफगान नागरिक है और 2015 से 2019 के बीच मेडिकल वीजा पर भारत आए थे। उन्होंने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी झूठे नामों और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अवैध रूप से भारत में रहने की बात कबूल की है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में बीएमसी-रेलवे आमने-सामने, 500 करोड़ रुपये का जल बिल विवाद
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें वापस आकतानिस्तान भेजने के प्रयास जारी है। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान मोहम्मद रसूल नसीजॉय खान (24), मोहम्मद जफर नबीउल्लाह खान (47), अख्तर मोहम्मद जमालुद्दीन (48), जिया-उल-हक मोहम्मद गौसिया खान (36), अब्दुल मन्नान वाहिद खान (36) और असद समसुद्दीन खान (36) के रूप में बताई थी।






