पुणे एयरपोर्ट पर जब्त ड्रग्स (सोर्स: सोशल मीडिया)
Drugs Seized From Pune Airport: पुणे कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से लौट रही एक महिला यात्री से 2.6 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित मादक दवा मेथाक्वालोन जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दवा उसके चेक-इन सामान में कॉफी के पैकेटों में छिपाई गई थी। जांचकर्ताओं के अनुसार, जब्त की गई मेथाक्वलोन का वजन 5,234.7 ग्राम है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2.61 करोड़ रुपए है।
एक अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने 18 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-241 से बैंकॉक से आ रही एक यात्री को रोका।
यात्री के सामान की तलाशी में सफेद पाउडर और क्रिस्टल के रूप में 5.23 किलोग्राम का एक पदार्थ मिला। फील्ड टेस्टिंग में इस पदार्थ के मेथाक्वलोन होने की पुष्टि हुई। इस प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
इससे पूर्व अगस्त 2023 में पुणे में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की क्षेत्रीय इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई में 101 किलोग्राम से अधिक मेथाक्वलोन जब्त की थी।
यह भी पढ़ें:- नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए MSRTC की सौगात, सप्तश्रृंग गढ़ के लिए चलेंगी 320 स्पेशल बसें
जनवरी 2024 में पुणे पुलिस ने कोंढवा में एक आवासीय सोसायटी के पास से एक 27 वर्षीय अंगोला के नागरिक को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 12 ग्राम से अधिक मेथाक्वलोन जब्त की थी।
मेथाक्वालोन (Methaqualone) एक सिंथेटिक सेडेटिव और हिप्नोटिक ड्रग है। इसे 1960 के दशक में नींद लाने और चिंता कम करने के लिए मेडिकल उपयोग में लाया गया था।