नागपुर में सुबह से बादलों और सूरज की लूकाछिपी जारी है (फोटो नवभारत)
Maharashtra Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद, इस हफ्ते मुंबई में कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मुंबई में 2 अगस्त से 3 अगस्त तक सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश होन की संभावना है। वहीं 4 अगस्त के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। हालांकि इस दौरान IMD ने भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
2 अगस्त को मुंबई में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शहर में मौसम गर्म और उमस भरा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा में 80 से 90 प्रतिशत नमी होने के कारण चिपचिपाहट और बेचैनी महसूस हो सकती है। वहीं, अगले हफ्ते यानी सोमवार, 4 अगस्त से बारिश तेज हो सकती है। भारी बारिश से शहर का मौसम ठंडा रहेगा।
नागपुर समेत विदर्भ के अधिकतर जिलों पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है। गुरुवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी के अलावा कहीं भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने ब्रम्हपुरी में 12.8 मिमी, यवतमाल में 2.0 मिमी और भंडारा, चंद्रपुर एवं गड़चिरोली प्रत्येक जिलों में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की।
यह भी पढ़ें:- कोकाटे पर एक्शन के बाद मंत्री कदम पर इस्तीफे का दबाव, परब बोले- चोर ने चोरी…
शनिवार सुबह से नागपुर में बादल और सूरज की लुकाछिपी जारी है। बारिश नहीं होने से शहर के लोग गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त के लिए नागपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर तूफ़ान के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई है। IMD ने विदर्भ के नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली, गोंदिया में भी बारिश का येलाे अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएँ देखने को मिल रही हैं, लेकिन इस हफ़्ते भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 अगस्त को दक्षिण मुंबई के कोलाबा, मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ़ इंडिया जैसे इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। अंधेरी, बांद्रा और जोगेश्वरी जैसे पश्चिमी उपनगरों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कुर्ला, घाटकोपर और चेंबूर जैसे पूर्वी उपनगरों में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।