सतीश भोसले (फोटो- सोशल मीडिया)
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शिरुर कासार तहसील के जापेडवाडी निवासी भोसले भाजपा की ‘भटके विमुक्त आघाडी’ का पदाधिकारी है। सतीश भोसले के खिलाफ अहिल्या नगर जिले में भी मामले लंबित हैं। हाल ही में प्रसारित एक वीडियों में वह और उसके गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला करते नजर आए थे।
अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय किसान ने भी सतीश भोसले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि जब उनके बेटे ने भोसले के गिरोह द्वारा हिरण का शिकार करने के लिए जाल बिछाए जाने पर आपत्ति जताई तो सतीश भोसले ने उसके चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुलिस के अनुसार, उसे बीड जिले की एक अदालत में पेश किया जाएगा।