फाइल फोटो
Maharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। यह सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए सिर्फ चुनावी चुनौती नहीं, बल्कि महायुति में दोस्ती और गठबंधन की परीक्षा भी है। कई जगह महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी की लड़ाई है, तो कुछ जगह दोस्ताना मुकाबले भी देखे जा रहे हैं। ये चुनाव महाराष्ट्र की सियासत में कई अहम फैसले तय कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 264 नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। इस बार चुनाव में दोनों गठबंधन बिखर गए हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना कहीं बीजेपी के साथ है तो कहीं कांग्रेस के साथ। कुछ सीटों पर एनसीपी-शिवसेना एक हैं, तो कुछ जगह अलग हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार का ‘साथी’, विपक्ष बोला जासूसी…क्या है संचार साथी ऐप, जिसे आपके फोन में डालना चाहती है सरकार?
इन चुनावों में सिर्फ नेताओं और मंत्रियों का ही नहीं बल्कि बड़े नेता जैसे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का आमने-सामने मुकाबला भी है। यह टकराव विधानसभा चुनाव के एक साल बाद मित्रवत तनाव और कानूनी उलझनों के बीच हो रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि निकाय चुनाव का परिणाम शासन और विपक्षी गठबंधन दोनों के लिए अहम संकेत देगा। बीजेपी ने अब तक 100 सदस्यों और 3 अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। ये चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कराए जा रहे हैं।