महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस सख्त एक्शन लेने का सोच रही है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में पार्टी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। प्रदेश के प्रभारी ने स्थानीय नेताओं से बात कर रिपोर्ट ले ली है, जिसे पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में जीतेश अंतापुरकर, मोहन हमबारडे, सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी और हीरामन खोशकर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसके लिए 12 जुलाई को मतदान हुआ। इस चुनाव में बीजेपी समर्थित महायुती के 9 उम्मीदवार जीते, जबकि एमवीए के 2 प्रत्याशी ने बाजी मारी। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण शरद पवार समर्थित जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा था।
विधान परिषद की 11 सीटों के लिए भाजपा ने चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार उतारे थे, जबकि महायुति के उसके गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो-दो उम्मीदवार खड़े किए थे। वहीं कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा था, जबकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की उनकी सहयोगी राकांपा (शरद चंद्र पवार) पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार का समर्थन किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि 27 जुलाई को विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इन जगहों के लिए ही चुनाव हुए थे। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है। वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास 103 विधायक है, वहीं शिवसेना शिंदे गुट के 38, एनसीपी अजित पवार 42, कांग्रेस 35, शिवसेना ठाकरे गुट 15, एनसीपी शरद पवार 10, बहुजन विकास अघाड़ी 3, समाजवादी पार्ट , एआईएमआईएम प्रहार जनशक्ती पार्टी के पास 2-2 विधायक है। स्वाभीमानी पार्टी, मनसे, राष्ट्रीय समाज पार्टी, क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी, शेतकरी कामगार पार्टी,जनसुराज्य शक्ती के पार्टी के 1-1 विधायक है। इनके अलावा 13 निर्दलीय विधायक है।