महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई
मुंबई: भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े तथाकथित आतंकी के खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने ठाणे के पडघा में बड़ी छापेमारी की है। एटीएस की टीम आईएसआईएस से जुड़े साकिब नाचन के घर पर भी छापेमारी कर रही है।
बता दें कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का पदाधिकारी रह चुका साकिब पहले भी 2 आतंकी मामलों में सजायाफ्ता है।
मुलुंड बम धमाके में शामिल होने का भी आरोप
साल 2002-2003 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन विले पार्ले और मुलुंड बम धमाका मामलों में शामिल होने का आरोप है। इन आतंकी वारदातों में कई लोगों की जान गई थी। आरोप है कि साल 2017 में अपनी सजा पूरी करने के बाद से वह दोबारा कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल हो गया।
3 दिन पहले ATS ने युवक को किया था गिरफ्तार
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र एटीएस ने तीन दिन पहले भी गुप्ता सूचना के 27 साल के इंजीनियन रविंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पीआईओ के संपर्क में था। आरोपी युवक ने भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पीआईओ के एजेंट से साझा की थी। रविंद्र वर्ता सुरक्षा क्षेत्र से जुड़ी निजी कंपनी से काम करता है।
महाराष्ट्र एटीएस की जांच में सामने आया कि यह युवक नवंबर 2021 में फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया था। इसके बाद मई 2023 तक उसने सोशल मीडिया के जरिए गोपनीय साझा की।
गुप्त सूचनाएं करता था लीक
रविंद्र वर्मा से पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती की शुरुआत की थी। फिर अहम जानकारियां उससे हासिल कर रहा था। आरोपी को एटीएस ने अदालत में पेश किया था। अदालत ने फिलहाल आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसके खिलाफ गुप्ता सूचना लीक करने के साथ बीएनएस की कई धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।