File Photo
मुंबई: शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है। सिसोदिया को हिरासत में लेकर सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस जांच की आंच मुंबई में भी आ सकती है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने महाराष्ट्र में भी शराब घोटाले का (Liquor Scam in Maharashtra) सनसनीखेज आरोप लगाया है। शेलार के आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) गरमा गई है।
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष शेलार ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह दिल्ली में मनीष सिसोदिया पर शराबवालों पर खैरात बांटने का आरोप है। उसी तरह का खैरात महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार के समय बांटा गया था। शेलार ने कहा है कि विदेशी शराब पर टैक्स माफ किया गया। बार, पब के लाइसेंस शुल्क में रियायत दी गई। किराना की दुकानों में वाइन बेचने का परिमिशन दिया गया।
◆दिल्लीत सुरु असलेल्या सीबीआय चौकशीचे धागेदोरे महाराष्ट्रापर्यंत?
◆महाराष्ट्रात पण जी सवलतींची खैरात झाली त्याच्या फाईल ओपन होणार?
◆म्हणूनच श्री.अरविंद केजरीवाल भेटीसाठी आले?
◆दारुवाल्यांचे तत्कालीन ठाकरे सरकार संशयाच्या घेऱ्यात?
2/2— ॲड. आशिष शेलार ( MODI KA PARIVAR ) (@ShelarAshish) February 28, 2023
ज्या पद्धतीने दिल्लीत मनिष सिसोदिया यांनी दारुवाल्यांवर खैरात केल्याचा आरोप आहे,
तशीच खैरात त्याच काळात महाराष्ट्रातील तत्कालीन आघाडी सरकारने केली होती.
◆विदेशी दारुवरील कर माफ
◆ बार, पबच्या परवाना शुल्कात सवलत
◆वाईन किराणा दुकानात विकण्यास परवानगी
1/2— ॲड. आशिष शेलार ( MODI KA PARIVAR ) (@ShelarAshish) February 28, 2023
आशीष शेलार ने आशंका जताई है कि दिल्ली में शुरू सीबीआई जांच की आंच महाराष्ट्र में पहुंच सकती है। उन्होंने महाराष्ट्र में भी खैरात की फाइल खुलने की आशंका जताते हुए कहा है कि संभव है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी सिलसिले में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने आए थे। शराब कारोबारियों को सहूलियत देने के मामले में उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली महाविकास आघाड़ी सरकार संदेह के घेरे में है।