महाराष्ट्र लाइव ब्लॉग
Maharashtra Breaking News LIVE Updates: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “आज की घटना के बाद, इलाके में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं सभी नागरिकों से, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूँ। पूरी पुलिस व्यवस्था स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।”
01 Aug 2025 09:58 PM (IST)
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राज्य की लाखों महिलाओं को खुशखबरी मिली है। जुलाई महीने की सम्मान निधि (1500 रुपये) मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीन योजना की सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में लिया गया है।
01 Aug 2025 09:34 PM (IST)
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 'आतंकवाद कभी भगवा नहीं था' वाले बयान पर राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने कहा, "उन्होंने जो कहा वह सही है। मैं वर्षों से आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहा हूं। लेकिन किसी ने कभी ऐसे आरोप नहीं लगाए थे। पहली बार कुछ राजनेताओं, खासकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह 'भगवा आतंकवाद' है। मुझे लगता है कि ऐसी बातें कहकर आप हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं। यह एक गंभीर अपराध है।"
#WATCH | On Maharashtra CM Devendra Fadnavis' 'Aatankvaad na kabhi bhagwa tha na hoga' statement on the 2008 Malegaon blast case, Rajya Sabha MP Ujjwal Nikam says, "What he said is right. I have been fighting against terrorists for years. But nobody had ever levelled such… pic.twitter.com/kA1lsm6pTj
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 09:30 PM (IST)
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल कहते हैं, "SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) एक मज़ाक है। यह अनैतिक और असंवैधानिक सरकार खुलेआम वोट चोरी के ज़रिए महाराष्ट्र में सत्ता में है। मतदाता सूची में नामों की संख्या में वृद्धि और एक ही इमारत से 7000 लोगों का वोट डालना यह स्पष्ट करता है कि जिस तरह यह सच है कि कोकाटे विधानसभा में रमी खेल रहे थे और एक मंत्री अपना डांस बार चला रहे थे, यह भी सच है कि चुनाव आयोग धांधली करता है।"
#WATCH | Maharashtra Congress President Harshwardhan Sapkal says, "SIR (Special Intensive Revision) is a joke. This immoral and unconstitutional government is in power in Maharashtra through open vote theft here. An increase in the number of names in the voter list and 7000… pic.twitter.com/BPVXiw0Klj
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 09:00 PM (IST)
एनआईए कोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। बरी हुए आरोपी समीर कुलकर्णी को सम्मानित करने पर भाजपा नेता नामदेव ढाके ने कहा, "सात आरोपियों को 17 साल तक यातना सहनी पड़ी... कांग्रेस ने वैश्विक स्तर पर 'भगवा आतंकवाद' के सिद्धांत का प्रचार किया और कल अदालत के फैसले ने इसकी सारी पोल खोल दी। हिंदुओं को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश नाजायज है और उन्हें सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा हम महाराष्ट्र और देश के सभी कांग्रेस सदस्यों का बहिष्कार करेंगे..."
#WATCH | Pimpri-Chinchwad, Maharashtra | NIA Court acquitted all the accused in the Malegaon blast case | On felicitating acquitted accused Sameer Kulkarni, BJP leader Namdev Dhake says, "The 7 accused had to bear the torture for 17 years... Congress propagated the theory of… pic.twitter.com/U3buOTkfEx
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 08:57 PM (IST)
पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर के "हमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था" वाले दावे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, "हमें हेमंत करकरे के सर्वोच्च बलिदान की याद आती है। मुझे खेद है कि ऐसे महान देशभक्त ने जो कुछ लोगों के सामने रखा था, उससे बिल्कुल अलग कुछ फैलाया जा रहा है। मुझे इस बात का अफसोस है... महाराष्ट्र के एक मंत्री के भाई ने 'हू किल्ड करकरे' नामक किताब लिखी है और उसमें आरएसएस की सीधी संलिप्तता का ज़िक्र है। आप बहुत बोल रहे हैं, पहले उस लेखक के भाई को अपने मंत्रिमंडल से हटाएं..."
#WATCH | On former ATS officer Mehboob Mujawar's "we were asked to arrest RSS chief Mohan Bhagwat" claim, Maharashtra Congress President Harshwardhan Sapkal says, "We are reminded of the supreme sacrifice of Hemant Karkare. I express regret that something exactly different from… pic.twitter.com/VuPoekHDQj
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 08:32 PM (IST)
यवत की घटना पर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर कहते हैं, "पुलिस ने मुझे बताया कि चार दिन पहले एक व्यक्ति ने शिवाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। जैसे ही लोगों को पता चला, वे मौके पर पहुंचे और वह व्यक्ति छिप गया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कार्रवाई की। हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच एक शांति बैठक हुई... हालांकि, आज सुबह एक मुस्लिम युवक की फेसबुक पोस्ट से तनाव फैल गया..."
Pune, Maharashtra: On the Yavat incident, Vanchit Bahujan Aghadi president Prakash Ambedkar says, "Police informed me that four days ago, a person tried to tamper with a statue of Shivaji Maharaj. As soon as people found out, they rushed to the spot, and the individual went into… pic.twitter.com/XyBKyC7CqJ
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 08:30 PM (IST)
पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर के इस आरोप पर कि 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए उन पर दबाव डाला गया था, एनसीपी (एसपी) नेता मजीद मेमन ने कहा, "...यह एटीएस अधिकारी 17 साल तक चुप क्यों था? वह इतने लंबे समय के बाद अब क्यों बोल रहा है?..."
Mumbai, Maharashtra: On former ATS officer Mehboob Mujawar’s allegation that he was pressured to arrest RSS chief Mohan Bhagwat during the 2008 Malegaon blast case, NCP (SP) leader Majeed Memon says, "...Why was this ATS officer silent for 17 years? Why is he speaking up now,… pic.twitter.com/oJMezjwkQZ
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 08:28 PM (IST)
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कथित बयान 'आतंकवाद कभी भगवा नहीं था' पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, "आतंकवादियों का कोई रंग नहीं होता...क्या बलात्कारी की कोई जाति या धर्म होता है? वह बलात्कारी है। आतंकवादी आतंकवादी है। 'भगवा' कभी 'आतंकवाद' नहीं हो सकता, 'भगवा' हमेशा 'राष्ट्रवाद' होता है। आतंकवाद का इससे कोई लेना-देना नहीं है..."
#WATCH | On Maharashtra CM Devendra Fadnavis' reported statement 'Aatankvaad na kabhi bhagwa tha na hoga' on the 2008 Malegaon blast case, Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says, "Terrorists have no colour...Does a rapist have a caste or religion? He is a rapist. A terrorist is a… pic.twitter.com/ilfOCYZOwR
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 08:26 PM (IST)
पुणे में तनाव कोल्हापुर के विशेष महानिरीक्षक (आईजी) सुनील फुलारी ने कहा, "यवत में स्थिति अब नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। लगभग सभी नियमित मामले अब सामान्य हो गए हैं। हमने पुणे ग्रामीण पुलिस, उसके मानव संसाधन अधिकारियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल की एक कंपनी के साथ पर्याप्त 'बंदोबस्त' तैनात किया है... कारों की खिड़कियों के शीशों पर पत्थर फेंके गए।"
#WATCH | Maharashtra: Pune tensions | Special Inspector General (IG) for Kolhapur, Sunil Phulari says, "Situation in Yavat is under control and peaceful now. Almost all routine affairs are now normalised. We have deployed adequate 'bandobast' along with the Pune Rural Police, its… pic.twitter.com/lt8jGkAtL3
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 07:00 PM (IST)
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "आज की घटना के बाद, इलाके में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं सभी नागरिकों से, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूँ। पूरी पुलिस व्यवस्था स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।"
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, "After today’s incident, Section 144 has been imposed in the area for 48 hours. The situation is under control, and there is no need to panic. I appeal to all citizens, irrespective of caste or religion, to maintain social harmony and not… https://t.co/DPR9Nh3D3x pic.twitter.com/XubOxDtvU5
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 06:07 PM (IST)
स्वप्निल आदिनाथ कदम, एक बेकरी मालिक जिनकी दुकान में तोड़फोड़ की गई और उसे जला दिया गया, कहते हैं, "मेरे कुछ कर्मचारी मुस्लिम हैं और वे यूपी से आए हैं। सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि मुसलमानों ने एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट डाली है। यहां से 150-200 मीटर की दूरी पर एक मस्जिद है। वे मस्जिद जा रहे थे। किसी ने कहा कि यह बेकरी मुसलमानों की है। लेकिन बेकरी हमारी है, और वे (कर्मचारी) यहां किराए पर रहते हैं। उन्होंने बेकरी पर पथराव किया, टिन की चादरें हटा दीं और अंदर कोई ज्वलनशील चीज़ फेंक दी। हमारी बेकरी पूरी तरह से जल गई है। हमारे किसी भी कर्मचारी का सोशल मीडिया पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं था..."
#WATCH | Pune tension | Pune, Maharashtra: Swapnil Adinath Kadam, a bakery owner whose shop was vandalised and burned, says, "Some of my workers are Muslims and they have come from UP. A social media post surfaced in the morning, it was said that Muslims had posted an… pic.twitter.com/QXvCUSX5S0
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 06:02 PM (IST)
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कहते हैं, "बिहार में सर, वे (सत्तारूढ़) अल्पसंख्यकों को विदेशी बताकर उन्हें खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने की एक ज़बरदस्त कोशिश है।"
#WATCH | Mumbai | On the Special Intensive Revision (SIR) exercise in Bihar, senior Congress leader and former Maharashtra CM Prithviraj Chavan says, "In Bihar SIR, they (ruling) are trying to eliminate minorities by calling them foreigners. It is a blatant attempt to win… pic.twitter.com/x7zIeHKeWK
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 06:00 PM (IST)
पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहाँ पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की।
#WATCH | Maharashtra: Heavy deployment of Police personnel made in Yavat village at Daund Taluka of Pune District.
Tense situation in Yavat village following an alleged objectionable social media post posted by a youth here. Police say that an incident had occurred in the… pic.twitter.com/eQYX8bvkIw
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 05:59 PM (IST)
कोल्हापुर के विशेष महानिरीक्षक (आईजी) सुनील फुलारी और एसपी संदीप सिंह गिल पुणे के उस इलाके में पहुंचे जहां तनाव व्याप्त है। यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ लोगों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की।
#WATCH | Maharashtra: Special Inspector General (IG) for Kolhapur, Sunil Phulari and SP Sandeep Singh Gill arrive at the area where tensions prevail in Pune.
Tense situation in Yavat village following an alleged objectionable social media post posted by a youth here. Police say… pic.twitter.com/kwKmH89Idl
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 05:56 PM (IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे के यवत में प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे जहां तनाव व्याप्त है। यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनावपूर्ण शांति की स्थिति बनी हुई है।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar arrives at the area where tensions prevail in Pune to meet the affected people.
Tense situation in Yavat village following an alleged objectionable social media post posted by a youth here. pic.twitter.com/MTUyJekmKe
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 04:52 PM (IST)
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे अभी मामले की जानकारी मिली है। इसके अनुसार, बाहर से आए एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया था, जिसके कारण तनाव फैल गया। लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति अब नियंत्रण में है। दोनों समुदायों के लोग एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं और तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।"
On the Pune tension, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I have just gathered information about the matter. According to it, a person from outside had posted an objectionable status, which led to tensions. People came out onto the streets, and in order to control the crowd,… pic.twitter.com/uQQX3s8NsW
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 04:50 PM (IST)
पुणे के दौंड स्थित यवत में चार दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान को लेकर तनाव पैदा हो गया था। इसके चलते यवत समेत दौंड तालुका में बंद का आह्वान किया गया था। इसी बीच, कल भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर, संग्राम जगताप और किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु स्वामी हेमांगी सखीजी ने वहां आकर भाषण दिए। उनके वापस लौटते ही आज सुबह यवत में दंगे भड़क उठे। ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट के कारण फिर से तनाव पैदा हो गया और उसके बाद आज सुबह भीड़ ने बाज़ार बंद करवाकर कुछ घरों, बेकरियों और धार्मिक स्थलों पर हमला किया। जिसके बाद इस मामले में आपत्तीजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
01 Aug 2025 04:40 PM (IST)
मंत्री उदय सामंत ने कहा कि "यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और महाराष्ट्र की जनता समेत सभी को इसकी जानकारी है। लेकिन चुनाव के समय क़ानूनी तरीक़ों से एक अलग तरह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। हमें पता चला है कि याचिका स्वीकार नहीं की गई। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जब सुनवाई होगी, हम अपना पक्ष रखेंगे और जो भी फ़ैसला आएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे..."
Pune, Maharashtra: Minister Uday Samant says, "This matter is in the Supreme Court, and everyone is aware of it — including the people of Maharashtra. However, during election time, efforts are being made to create a different kind of atmosphere through legal means. We have come… pic.twitter.com/lnodf4FFKi
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 04:39 PM (IST)
एनआईए के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "आप (अमित शाह) राष्ट्रपति ट्रंप के 'मृत अर्थव्यवस्था' वाले बयान के बाद उठे सवालों का जवाब देने से क्यों डर रहे हैं?... वे ध्यान भटका रहे हैं क्योंकि उनके पास जवाब नहीं हैं..."
#WATCH | Mumbai | On Union HM Amit Shah's statement on NIA verdict, senior Congress leader and former Maharashtra CM Prithviraj Chavan says, "Why are you (Amit Shah) afraid of answering the questions raised after President Trump's 'dead economy' remark?... They are diverting… pic.twitter.com/a9dyqMS9WH
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 04:02 PM (IST)
पुणे के दौंड स्थित यवत में चार दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान को लेकर तनाव पैदा हो गया था। इसके चलते यवत समेत दौंड तालुका में बंद का आह्वान किया गया था। इसी बीच, कल भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर, संग्राम जगताप और किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु स्वामी हेमांगी सखीजी ने वहां आकर भाषण दिए। उनके वापस लौटते ही आज सुबह यवत में दंगे भड़क उठे।
01 Aug 2025 03:07 PM (IST)
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुल्लाह कासमी ने कहा, "मालेगांव बम विस्फोट पर कल सुनाया गया फैसला बेहद निराशाजनक है। हमारा मानना है कि मालेगांव विस्फोट के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। अगर पीड़ित इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाना चाहते हैं और हमसे संपर्क करना चाहते हैं, तो हम अपने वकीलों से सलाह लेंगे..."
Bhiwandi, Maharashtra: On the acquittal of all 7 accused in the 2008 Malegaon blast case, Jamiat Ulema-e-Hind General Secretary Maulana Hakimullah Qasmi says, "The verdict delivered yesterday on the Malegaon bomb blast is very disappointing. We believe that the victims of the… pic.twitter.com/LvvSlG2QdE
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 03:06 PM (IST)
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर कहते हैं, "मालेगांव विस्फोट की जांच दो एजेंसियों ने की थी, एक महाराष्ट्र एटीएस और दूसरी एनआईए। मैंने पूरा फैसला नहीं पढ़ा है, लेकिन जो कुछ मैंने देखा है, उससे लगता है कि दोनों एजेंसियां आपस में टकराव में हैं। हमें उस समय भी इस स्थिति का आभास था, लेकिन मुझे लगता है कि फैसले में इस पहलू को किसी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया है..."
Pune, Maharashtra: On the acquittal of all 7 accused in the 2008 Malegaon blast case, Vanchit Bahujan Aghadi president Prakash Ambedkar says, "The Malegaon blast was investigated by two agencies, one by the Maharashtra ATS and the other by the NIA. I haven’t read the entire… pic.twitter.com/fr5vm5boIY
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 03:03 PM (IST)
यह पूछे जाने पर कि क्या सेबी आयकर अधिकारियों के साथ जानकारी साझा कर रही है और क्या वह जेन स्ट्रीट द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रोकरेज हाउसों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है, सेबी के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे कहते हैं, "... हर एजेंसी की अपनी सीमाएं और कार्य क्षेत्र होते हैं। जब जानकारी प्राप्त होती है, तो उसे एजेंसियों के बीच साझा किया जाता है। यह बताया गया है कि जानकारी काफी हद तक सार्वजनिक डोमेन में है। इसलिए विभिन्न जांच एजेंसियां अपने नियमों के अनुसार अपनी सीमाओं के भीतर काम करती हैं..."
#WATCH | Mumbai: On being asked whether SEBI is sharing information with the income tax authorities and is it going to take action against the brokerage houses used by Jane Street, SEBI Chairman Tuhin Kanta Pandey says, "... Every agency has its own limits and areas of work. When… pic.twitter.com/g9AlWTNgIZ
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 02:58 PM (IST)
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने कहा, "उस समय मेरे बॉस परमबीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने मुझे मोहन भागवत को लाने का आदेश दिया था। उस समय मीडिया में 'भगवा आतंकवाद' की अवधारणा चल रही थी। मैंने यह गलत काम नहीं किया था, और मुझे इसके लिए दंडित किया गया, जेल भेजा गया और बदनाम किया गया। इस मामले में मेरे पास जो भी सबूत थे, मैंने अदालत को दिए..."
#WATCH | Solapur, Maharashtra: On NIA court acquitting all the accused in the Malegaon Blast case, Former ATS officer Mehboob Mujawar says, "At that time, my boss, Param Bir Singh, and other officers ordered me to get Mohan Bhagwat. At that time, the 'saffron terror' concept was… pic.twitter.com/APIcO3L18R
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 02:55 PM (IST)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "जब हमने जी-20 की मेज़बानी की थी, तब हमने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का नारा दिया था, जिसका अर्थ है 'पूरा विश्व एक परिवार है'। भाषा अभिव्यक्ति का प्रतीक है। संस्कृत वह भाषा है जो हमारी संस्कृति और हमारी भावनाओं को परिभाषित करती है। संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है। इसे हमारे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए और इसे संचार का माध्यम बनाया जाना चाहिए..."
Nagpur, Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat says, "When we hosted the G-20, we gave the slogan of 'Vasudhaiva Kutumbakam', which means 'the world is one family'. Language is the symbol of expression. Sanskrit is the language that defines our culture and our feelings. Sanskrit is… pic.twitter.com/5x6bh0DO8A
— ANI (@ANI) August 1, 2025
01 Aug 2025 01:37 PM (IST)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जब हमने जी-20 की मेज़बानी की थी, तब हमने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का नारा दिया था, जिसका अर्थ है 'पूरा विश्व एक परिवार है'। भाषा अभिव्यक्ति का प्रतीक है। संस्कृत वह भाषा है जो हमारी संस्कृति और हमारी भावनाओं को परिभाषित करती है। संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है। इसे हमारे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए और इसे संचार का माध्यम बनाया जाना चाहिए।
01 Aug 2025 12:31 PM (IST)
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को नागपुर में कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के एक भवन के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं का मूल है और इसे संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता है। भागवत ने कहा कि संस्कृत को समझने और उस भाषा में बातचीत करने में अंतर है। उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय को सरकारी संरक्षण मिलेगा, लेकिन जन संरक्षण भी आवश्यक है।
01 Aug 2025 11:53 AM (IST)
बुलढाणा जिले के खामगांव नगर परिषद परिसर स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा सामान जलकर राख हो गया। लाखों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बाद में दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
Buldhana, Maharashtra: A major fire broke out in a shop at Khamgaon Municipal Council complex, destroying all goods and causing losses worth lakhs. Initial investigation suggests a short circuit. Fire brigade later brought the blaze under control pic.twitter.com/Y4qtvZP13W
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 11:23 AM (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के अभिनव भारती अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक परिसर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भवन के उद्घाटन किया।
Nagpur, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis and RSS Chief Mohan Bhagwat inaugurate the Dr. Keshav Baliram Hedgewar International Academic Building at Kavikulaguru Kalidas Sanskrit University's Abhinav Bharati International Campus pic.twitter.com/csa9UD6K5E
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 10:28 AM (IST)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में समाज सुधारक अन्ना भाऊ साठे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्ना भाऊ साठे एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी रचनाओं से असंख्य लोगों के रक्त में चेतना की चिंगारी जलाई। उनका साहित्य दुनिया भर के कई देशों में पढ़ा और प्रकाशित होता है। संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से आंदोलन को और तेज़ किया। आज उनकी जयंती पर हम वंचितों के उत्थान के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
Nagpur, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis pays tribute to social reformer Anna Bhau Sathe on his birth anniversary pic.twitter.com/etDiyxyZkQ
— IANS (@ians_india) August 1, 2025
01 Aug 2025 10:01 AM (IST)
पूर्व विधायक और दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर आरोपी मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद (35 वर्ष) को त्रिनिदाद और टोबैगो से हिरासत में लेकर मुंबई लाया गया है। आरोपी बिहार के दरभंगा जिले का मूल निवासी है और लंबे समय से त्रिनिदाद में रह रहा था।
01 Aug 2025 09:42 AM (IST)
महाराष्ट्र के नए कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार व एकनाथ शिंदे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एक किसान पुत्र को कृषि मंत्री पद का सम्मान देने के लिए मैं आभारी हूं। मुझे राज्य के कृषि मंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एवं मेरे नेता अजितदादा पवार साहब, साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
एका शेतकऱ्याच्या मुलाला कृषीमंत्री पदाचा मान दिल्याबद्दल मी कृतज्ञ आहे.
राज्याचे मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीस साहेब, उपमुख्यमंत्री आणि माझे नेते मा. ना. अजितदादा पवार साहेब, तसेच उपमुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदे साहेब यांनी माझ्यावर राज्याच्या कृषी मंत्रीपदाची जबाबदारी सोपवली,…
— Dattatray Bharane (@bharanemamaNCP) August 1, 2025
01 Aug 2025 09:06 AM (IST)
महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट मामले की जांच करने वाले महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के पूर्व पुलिस अधिकारी महबूब मुजावर ने दावा किया कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था।
01 Aug 2025 08:12 AM (IST)
नागपुर जिले के हिंगना के रजिस्ट्री विभाग की कार्यप्रणाली पर आयकर विभाग के इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन (आईएंडसीआई) विंग को शक हुआ और पिछले सप्ताह उक्त कार्यालय का सर्वे किया। सर्वे के दौरान खुलासा हुआ हैं कि लगभग 1,300 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्योरा रजिस्ट्री विभाग ने छिपाकर रखा और उसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी है, जबकि यह जानकारी देना अनिवार्य था।
01 Aug 2025 07:39 AM (IST)
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार के पूर्व नगर आयुक्त अनिल पवार और 5 अन्य को तलब किया है। पवार से जुड़े 12 ठिकानों पर हाल ही में की गई छापेमारी में 1.33 करोड़ रुपए नकद, संपत्ति के दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। इसकी मामले की जांच जारी है।
01 Aug 2025 07:14 AM (IST)
महराष्ट्र मंत्रिमंडल में दत्तात्रेय भरणे और माणिकराव कोकाटे के विभागों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के अनुसार, कृषि विभाग दत्तात्रेय भरणे को तथा खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास विभाग माणिकराव कोकाटे को दिया गया है।
01 Aug 2025 07:13 AM (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटा दिया गया है। वहीं उन्हें महाराष्ट्र का नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया है। मोबाइल में रमी गेम खेलने और किसानों को लेकर विवाद टिप्पणी करने को लेकर उन पर यह एक्शन हुआ है।
Maharashtra Minister Manikrao Kokate has been appointed as the new Sports Minister of Maharashtra, while he has been removed from the Agriculture Ministry. pic.twitter.com/1V341WOyiz
— ANI (@ANI) July 31, 2025