राजू शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
कोल्हापुर: स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने आरोप लगाया है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 600 से 700 करोड़ जीबी डेटा का घोटाला किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है।
स्वाभिमानी किसाना संगठन के नेता राजू शेट्टी ने लिखे पत्र में कहा गया कि रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने देशभर के 106 करोड़ से अधिक मोबाइल फोन धारकों के लिए 1 जुलाई से मोबाइल सेवा (रिचार्ज) दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
दरअसल इन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले डेटा में हर दिन हेरफेर किया जा रहा है और इन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को दैनिक उपयोग का कोई डेटा नहीं दिया जाता है। इसमें से 300 से 350 करोड़ जीबी डेटा का चूना रिलायंस जियो कंपनी लगा रही है। यह मानते हुए कि देश में 106 करोड़ मोबाइल फोन मालिक प्रति माह औसतन 22 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन उपयोग करते हैं, उपरोक्त सभी कंपनियां कुल मिलाकर लगभग 2,600 करोड़ जीबी डेटा प्रति माह ग्राहकों को प्रदान करती हैं।
2,600 करोड़ जीबी डेटा में से 600 से 700 करोड़ जीबी डेटा इन कंपनियों से चुराया जा रहा है और ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। इस डेटा में से ग्राहक फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, रील्स, यूट्यूब के लिए इस डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट स्पीड मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को कैलिब्रेट किया जाना चाहिए, अन्यथा उपभोक्ताओं को हमेशा धोखा मिलेगा।
देश में मोबाइल कंपनियां मासिक रिचार्ज पर प्रति ग्राहक औसतन 6 रुपए 81 पैसे का दैनिक सेवा शुल्क लेती हैं। इससे इन कंपनियों को रोजाना औसतन 722 करोड़ रुपए और मासिक 21660 हजार करोड़ रुपए की आय होती है। जिसमें से 5 हजार 400 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ग्राहकों को इस डेटा चोरी के जरिए चूना लगाया जा रहा है।