पालकमंत्री पंकजा मुंडे व विधायक अर्जुन खोतकर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pankaja Munde Vs Arjun Khotkar Jalna controversy: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की हवा चल रही है, इसी बीच जालना में श्रेयवाद को लेकर महायुति में विवाद सामने आ गया। पीआर कार्ड सर्वे के उद्घाटन फलक पर नाम न होने से शिवसेना कार्यकर्ता आक्रामक हो गए। आक्रामक हुए शिवसैनिकों ने जानबूझकर नाम हटाने का आरोप लगाते हुए पालकमंत्री पंकजा मुंडे के हाथों उद्घाटन हुए नाम फलक पर कालिख पोत दी।
पालकमंत्री पंकजा मुंडे शनिवार को जालना जिले के दौरे पर थीं। उन्होंने शनिवार शाम के आसपास चंदनझीरा क्षेत्र में झोपड़पट्टीवासियों को पीआर कार्ड सर्वे के उद्घाटन फलक का उद्घाटन किया था। हालांकि इस फलक पर शिवसैनिकों ने अर्जुन खोतकर का नाम न होने पर यह फलक उखाड़ फेंका और इस पर कालिख पोत दी। इससे निकाय चुनाव से पहले ही महायुति में खलबली मच गई है।
झोपड़पट्टीवासियों को पीआर कार्ड मिले इसके लिए विधायक अर्जुन खोतकर ने प्रयास किए हैं, और भाजपा नेताओं ने जल्दबाजी में यह छोटा-मोटा कार्यक्रम आयोजित कर जानबूझकर खोतकर का नाम हटाने का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाया।
यह भी पढ़ें:- BJP को रोकने के लिए उद्धव-राज की सुलह चाहते थे शिंदे, संजय राउत के दावे से मचा सियासी हड़कंप
झोपड़पट्टीवासियों को पीआर कार्ड सर्वे के उद्घाटन फलक पर विधायक अर्जुन खोतकर का नाम न होने से यह पूरा मामला हुआ है, और इससे जालना में राजनीतिक माहौल गरमाने की संभावना है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन नामफलक पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे, प्रमुख उपस्थित विधायक बबनराव लोणीकर, पूर्व विधायक कैलास गोरंट्याल, विधायक नारायण कुचे, महानगर जिला अध्यक्ष भास्कर दानवे, विधायक संतोष दानवे, पूर्व नगरसेवक अशोकराव पवार, पूर्व नगरसेवक सतीश जाधव आदि के नाम थे लेकिन वर्तमान विधायक अर्जुन खोतकर का नाम हटा दिया गया।
इस मामले में बात करते हुए शिवसैनिक अंबादास चित्तेकर ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झोपड़पट्टीवासियों को पीआर कार्ड मिले इसके लिए विधायक अर्जुनराव खोतकर पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों को सफलता मिल रही है।
इसे देखकर भाजपा के सत्ता के भूखे नेताओं ने जल्दबाजी में यह छोटा-मोटा कार्यक्रम आयोजित किया और जानबूझकर नामफलक से वर्तमान विधायक का नाम हटा दिया। इससे गुस्सा होकर शिवसैनिकों ने यह कदम उठाया।