चुनाव तैयारियों की जानकारी देतीं उप-जिला चुनाव अधिकारी अर्चना मोरे (फोटो नवभारत)
Pachora Nagar Parishad Election: जलगांव जिले की पाचोरा नगर परिषद चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नगर परिषद के 28 नगरसेवक और लोकप्रिय रूप से चुने जाने वाले नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 59,084 मतदाता 63 केंद्रों पर मतदान करेंगे।
चुनाव निर्णय अधिकारी और उप-जिला चुनाव अधिकारी अर्चना मोरे ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव के पूरे कार्यक्रम के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी।
पाचोरा नगर परिषद के 14 प्रभागों के 28 नगरसेवकों और मेयर पद के लिए कुल 59,084 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए शहर में कुल 63 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया की अत्यावश्यक सेवाओं की निगरानी और जाच के लिए 7 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और उनके लिए 7 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। उम्मीदवारी फॉर्म दाखिल करने के लिए 14 प्रभागों में प्रत्येक टेबल पर 3 प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:- दो बार वोट करते पाए गए तो…महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर सिंधुदुर्ग कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव निर्णय अधिकारी अर्चना मोरे, सहायक चुनाव अधिकारी तथा मुख्य अधिकारी मंगेश देवरे, पुलिस उप-विभागीय अधिकारी बापु रोहम, पुलिस निरीक्षक राहूलकुमार पवार, दगडू मराठे, दुर्गेश सोनवणे, साईदास जाधव, विजेंद्र निकम, ललित सोनार आदि उपस्थित थे।
बता दें कि महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए 10 से 17 नवंबर तक उम्मीदवारी फॉर्म दाखिल कर सकेंगे। 18 नवंबर को फॉर्म की जांच होगी। नामांकन वापसी की तारीख 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक है। मतदान 2 दिसंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होंगे। पाचोरा में 63 मतदान केंद्र रहेंगे। मतगणना 3 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से स्व. आरओ पाटिल व्यापारी संकुल में की जाएगी।