पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने अधिकारियों को किया सम्मानित
जलगांव: किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना महज एक प्रक्रिया है, लेकिन तथ्य यह है कि इस तरह के हस्ताक्षर से किसी के जीवन में परिवर्तन आ सकता है। यही सेवा का वास्तविक सार है। पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने यह बात कही। वे जिला योजना समिति कार्यालय से संबंधित योजनाओं के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने पहुंचे थे।
इससे पहले पिछले सप्ताह राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया था। इसके बाद जिला योजना समिति के तहत विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से चलाने वाले विभागों को भी सम्मानित किया गया।
मंत्री पाटिल ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा, आपके पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना ही समझें। इसी भावना के साथ निर्णय लें तथा उनके चेहरे पर संतुष्टि की मुस्कान लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा, यह आपके काम का सबूत है, आपके प्रयासों के लिए आप को शाबाशी है। उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी 12 विभागों को हार्दिक बधाई दी।
शिरसाट के बाद भुजबल बरसे अपनी सरकार पर, कहा- कई लोगों का ध्यान सिर्फ नासिक कुंभ मेले के टेंडर पर
पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य विभागों भी की सराहना की और उन्हें भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। किसानों को खुश करना और आम लोगों के जीवन को और अधिक आरामदायक बनाना यही हमारा काम है।
इस कार्यक्रम में सांसद स्मिता वाघ, विधानसभा सदस्य राजू मामा भोले, जिला कलेक्टर डॉ. आयुष प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल कर्णवाल, सहायक वन संरक्षक ज़मीर शेख, सहायक वन संरक्षक प्रवीण ए., मनपा आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे, जिला नियोजन अधिकारी विजय शिंदे, सहायक आयुक्त योगेश पाटिल, आदिवासी परियोजना अधिकारी अरुण पवार और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।