जिला नियोजन समिति की बैठक में मौजूद पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
जलगांव: जिला वार्षिक योजना 2025-26 के लिए जलगांव को 729.87 करोड़ रुपये के प्रारूप को सोमवार को पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल की अध्यक्षता में हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। जलगांव जिले में अब विकासकार्याें में तेजी आएगी।
जलगांव शहर के प्रमुख सड़कों पर फुटपाथ सहित नालियां बनाने की आवश्यकता है। ताकि सड़कें खराब न हों, इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने दिए।
बैठक में विशेष रूप से शहीद जवानों के लिए निधि मिलने के लिए सरकार से मांग करने का प्रस्ताव भी इस दौरान स्वीकृत किया गया। जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री और जिलाधिकारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सांसद, विधायक द्वारा अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।
साल 2025-26 के लिए जलगांव जिले के लिए कुल 729.87 करोड़ रुपये का निधि मंजूर किया गया है। जिसमें: सामान्य योजना 574.59 करोड़ रुपये, विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) 93 करोड़ रुपये, आदिवासी उपयोजना 62.28 करोड़ रुपये शामिल है।
जिला नियोजन के निधि में से जिला विकास आरेख के लिए 25 प्रतिशत निधि देना है और वह राशि 145 करोड़ रुपये है। इस बारे में चर्चा की गई और निधि को मंजूरी दी गई।
पिछली बैठक में जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शहीद जवानों के लिए प्रत्येक को 25-30 लाख रुपये निधि मंजूर करने के बारे में विषय रखा गया था। लेकिन, जिला नियोजन के तहत स्मारकों के लिए योजना बंद होने के कारण उस पर खर्च करना संभव नहीं था। इसलिए विशेष मामला के रूप में सरकार से अतिरिक्त निधि की मांग करने का प्रस्ताव किया गया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें