खानदेश एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
जलगांव: नई-नई शुरू हुई खानदेश एक्सप्रेस को चोरों ने अपने का अड्डा बना लिया है। इस एक्सप्रेस में कई यात्रियों के बैग और कीमती सामान चोरी हो रहे हैं। इससे रेलवे की ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है। इस मामले में नवापुर और नंदुरबार लोहमार्ग थाने में केस दर्ज किया गया है। लोहमार्ग पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई से गुजरात के लिए अमलनेर आ रही खानदेश एक्सप्रेस (रेलवे नंबर 09051) के थ्री-टियर वातानुकूलित कोच से 15 यात्रियों के बैग चोरी हो गए। इसमें अमलनेर के भी कुछ यात्री शामिल हैं।
वातानुकूलित डिब्बे से बैग चले जाने से इस ट्रेन में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खडे हुए हैं। यह ट्रेन 27 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे दादर स्टेशन से रवाना हुई। गुजरात के बेस्तान स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों के बैग खो गए। इसमें अमलनेर के सीए नीरज अग्रवाल समेत अन्य यात्रियों के बैग भी लूट लिए गए हैं। नीरज अग्रवाल का बैग समेत उनका मोबाइल फोन भी चोरी हो गया है।
नवसारी से बारडोली के बीच इस ट्रेन में आरपीएफ की व्यवस्था नहीं है। पिछले 15 दिनों में 6 बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। नीरज अग्रवाल ने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि रेलवे पुलिस चोरों से तुरंत निपटे। उन्होंने यात्रियों से इस ट्रेन में यात्रा करते समय अपने सामान का ध्यान रखने की भी अपील की है।
उपनिरीक्षक, लोहमार्ग पुलिस विजय गुजर ने कहा कि अमलनेर लोहमार्ग थाने में केवल एक मामला दर्ज है। बाकी मामले नवापुर और नंदुरबार पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा और ट्रेन में भी ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा और व्यवस्था की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में आरपीएफ की सुविधा नहीं होने का फायदा चाेर उठा रहे है। पुलिस नहीं होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद है। नवसारी से बारडोली के बीच इस ट्रेन में आरपीएफ के जवान नहीं रहते है इसका फायदा उठाकर चाेर इसी रास्ते के बीच चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।