अकोला में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
अकोला: मंगलवार की शाम शहर में अचानक मौसम ने करवट ली और गर्म एवं उमस भरे दिन के बाद जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज हवाओं के साथ बिजली चमकती रही, जिससे कई इलाकों में अस्थायी अव्यवस्था देखने को मिली। शाम होते-होते काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह ढक लिया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
दिन के समय ही रात की तरह अंधेरा छा गया। बिजली की चमक और गरज ने माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया। शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। इस बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कई जगहों पर वाहनचालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
भीषण गर्मी से मिली राहत
पैदल चलने वाले लोग भी भीगने से बचने के लिए शरण तलाशते नजर आए। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा, जिससे अस्थायी कटौती की खबरें आईं। इस बारिश से किसानों के बुवाई से पूर्व किए जानेवाले रुक गये हैं। वहीं, तापमान में कमी आने से मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे शहर के निवासियों को ठंडी और ताजगी भरी हवा का आनंद मिलेगा।
आला रे आला मानसून आला… मुंबई में बारिश ने तोड़ा 107 सालों का रिकॉर्ड!
कुछ क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित
शहर में मंगलवार की शाम को हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। बारिश के दौरान बिजली चमकने और हवाओं की तेजी से कई स्थानों पर विद्युत पोल और तारों पर असर पड़ा, जिससे कुछ इलाकों में अस्थायी बिजली कटौती हुई। शहर के कई आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कुछ क्षेत्रों में लाइन फॉल्ट और ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से बिजली बहाल होने से बिजली सुचारु होने में समय लगा।