प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
AIMIM Municipal Election: छत्रपति संभाजीनगर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि मनपा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के अलावा दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अप व शप), शिवसेना (शिंदे, व उबाठा) के बीच छिपा गठबंधन है।
शहर के आमखास मैदान में हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संसद में संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके वाहन पर गोलियां चलाई गई।
फिर भी वे रुके नहीं और न ही धमकियों से डरते हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जलील के वाहन पर हुए हमले को लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हमलावर अभी बच्चे हैं, घर में बैठें। शहर पर मजलिस का झंडा लहराता ही रहेगा।
कांच टूट सकता है, पर दिलों का रिश्ता नहीं। शहर से अटूट रिश्ता होने की बात कहते हुए ओवैसी ने विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों ने इम्तियाज जलील व नासेर सिद्दीकी को हराने की साजिश रची।
प्रदेशाध्यक्ष जलील ने भी सत्ताधारियों ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे व सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट पर हमला बोलते हुए कहा कि एमआईएम को कमजोर करने के लिए सुनियोजित हमले किए जा रहे हैं।
लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने की सलाह देते हुए कहा कि गुंडागर्दी की, तो पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी। हमला करने वालों के धंधे दो नंबर के है व उन्हें उजागर किया गया तो भारी पड़ेगा।
हमें डराने की कोशिश न करें, हमलावरों के वाहनों में पेट्रोल भरवाने वालों के नाम भी उन्हें पता है। पुलिस को प्रकरण की जांच करने की सलाह भी उन्होंने दी विपक्षी दलों का नाराज पूर्व नगरसेवकों को आगे कर राजनीति करना अनुचित है। पिछले 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
ओवैसी ने मतदाताओं से अपील की कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार का बदला 35 से अधिक नगरसेवक जीता कर लें। यदि ऐसा हुआ, तो केंद्र के वक्फ कानून के खिलाफ लड़ने व मस्जिदों को बचाने में मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के वाहन पर हमला करवाने वालों की जमानत जब्त करने का आह्वान भी किया।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव: मौलाना आज़ाद कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, आयुक्त जी. श्रीकांत का संवाद
मंच पर हैदराबाद के विधायक रहेमद बेग, नासेर सिद्दीकी, शारेक नक्शबंदी, शेख अहमद, विकास एडके व अज्जू पहलवान मौजूद थे। सभा को देखते हुए आमखास मैदान पर पुलिस उपायुक्त पंकज अतुलकर, अपराध शाखा के उपायुक्त रत्नाकर नवले संग वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में तैनात थे।
वही लोग अब मनपा चुनाव में भी मजलिस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। घरभेदी ही हार की जड़ होते हैं। ऐसे लोगों की जमानत जब्त कराने की अपील भी उन्होंने की। उनका कटाक्ष मनपा चुनाव में एमआईएम का टिकट नहीं मिलने पर अन्य दलों में गए व बागी प्रत्याशियों की ओर था।