गोरेगांव नगर पंचायत (फाइल फोटो)
Election Memes India: गोरेगांव नगर पंचायत चुनावों में प्रचार थमने के लिए अंतिम दिनों में चुनावी माहौल ने एक अलग ही रूप ले लिया है। यहां भाजपा, कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के बड़े नेता अब चुनाव प्रचार में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सोशल मीडिया पर चुनावी युद्ध चल रहा है।
कार्यकर्ता विरोधी पक्ष नेताओं के मिम बनाकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे प्रतिदिन के डिबेट इन दिनों मतदाताओं के लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं। गोरेगांव नगर पंचायत चुनाव भाजपा, कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत सभी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव को जितने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
श्याम दंड भेद का इस्तेमाल करते हुए यहां हर कोई मतदाताओं को अपने और आकर्षित करने का काम कर रहा है। उल्लेखनीय यह है कि यहां नेताओं की सभाओं में मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आ रही है लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल छाया हुआ है।
उम्मीदवारों द्वारा चुनावी वादे तथा अलग-अलग चुनावी घोषणाओं से मतदाताओं तक लुभाने का काम किया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया चुनाव प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है। जहां एक ओर सोशल मीडिया उम्मीदवारों के बैनर पोस्टरों से भरा पड़ा है वहीं दूसरी ओर भाजपा, कांग्रेस जैसे बड़े दलों के कार्यकर्ता अपने विरोधी पक्ष के नेताओं तथा उम्मीदवारों के मिम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर एक दूसरे की खिल्ली उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!
इस चुनाव में कई बार मर्यादा की सीमा पार हो रही है वहीं मतदाता इन सारी बातों को गांठ बांधे हुए 2 दिसंबर मतदान दिन के इंतजार में है जो 3 दिसंबर के चुनावी परिणामों में दिखाई दे सकता है। गोरेगांव चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में 1 दिसंबर कत्ल की रात तथा 2 दिसंबर मतदान दिन शहर में माहौल और भी बिगड़ सकता है। आचार संहिता के नियम उल्लंघन कि पूरी संभावना बनी हुई है जिसके चलते चुनाव आयोग को और भी तैयार रहने की आवश्यकता है।