गोंदिया नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव
Gondia News: चुनाव आयोग ने मंगलवार को आखिरकार नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी। जिले में दो नगर परिषद और दो नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। नगर परिषदों में दो नगराध्यक्ष और 64 सदस्य, जबकि नगर पंचायतों में दो नगराध्यक्ष और 34 सदस्य ऐसे कुल 102 पदों के लिए चुनाव होंगे। इन 102 प्रत्याशियों का फैसला जिले के 1 लाख 65 हजार 881 मतदाता करेंगे, जिनके लिए कुल 209 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नगर परिषदों और नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हुए साढ़े तीन साल से अधिक समय बीत चुका है और तब से प्रशासनिक व्यवस्था ‘प्रशासक राज’ के तहत चल रही है। इसके चलते चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों समेत आम जनता की निगाहें इन चुनावों पर टिकी थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं और नगराध्यक्ष तथा सदस्यों के आरक्षण की घोषणा की गई। अंततः राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजा दिया।
अब जिले में दो नगर परिषदों और दो नगर पंचायतों के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है और चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषदों के साथ-साथ गोरेगांव और सालेकसा नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिनके लिए चुनाव होने जा रहे हैं।
इस प्रकार, जिले में कुल 209 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनसे 1 लाख 65 हजार 881 मतदाता 102 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
महाराष्ट्र राज्य में 4 नवंबर को नगर परिषद और नगर पंचायतों के आम चुनाव घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिलाधिकारी प्रजित नायर ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से अपील की है कि वे चुनाव अवधि के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराएं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (निर्वाचन) मानसी पाटिल और नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: गडचिरोली जिले के किसानों को 10 करोड़ का मुआवजा, खातों में राशि जमा
गोंदिया, तिरोड़ा, गोरेगांव और सालेकसा में होने वाले नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के लिए 4 चुनाव निर्णय अधिकारी और 8 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी ऐसे कुल 12 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।