गोंदिया के इटियाडोह डैम का दृश्य (फोटो नवभारत)
Gondia Itiyadoh Dam Overflow: गोंदिया जिले में इस वर्ष जून का माह खाली गया। उसके बाद जुलाई माह में हुई बारिश ने एक माह में ही बारिश की दो माह की कसर पूरी कर दी थी। उसके बाद अगस्त माह में एक-दो दिनों में रिमझिम व झमाझम बारिश हो रही है। जिससे जलाशयों का जलस्तर बढ़ने लगा और अर्जुनी मोरगांव तहसील में स्थित जिले का सबसे बड़ा इटियाडोह जलाशय ओवरफ्लो हुआ। जो पिछले अनेक दिनों से लगातार ओवरफ्लो है और इससे पानी का विसर्ग जारी है। ऐसा मौका पिछले वर्ष भी दिखाई दिया। जब इटियाडोह जलाशय का ओवरफ्लो इतने लंबे समय तक जारी है।
इटियाडोह जलाशय की जलसंग्रहण क्षमता 38 हजार 560 दशलक्ष घनमीटर है। यह जलाशय सामान्य तौर पर ओवरफ्लो नहीं होता। पिछले अनेक दिनों से इटियाडोह जलाशय ओवरफ्लो है। इससे यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। जिससे इटियाडोह जलाशय खिल उठा है।
इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण जलाशय ओवरफ्लो हुआ है और इसका ओवरफ्लो इतने लंबे समय तक जारी है। हालांकि अभी भी बारिश का मौसम खत्म नहीं हुआ है और रुक-रुककर कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इटियाडोह जलाशय से फिलहाल 0.48 मीटर पानी का विसर्ग शुरू है।
प्रकृति के इस सौंदर्य को निहारने के लिए इटियाडोह में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां जलाशय के पास ही सिंचाई विभाग का विश्रामगृह है। जहां से फोटो शूटिंग के शौकिन आसपास के नजारे को अपने कैमरे में कैद करते देखे जा सकते हैं। शासकीय अवकाश के दिन यहां बड़ी संख्या में सुबह से शाम तक पर्यटक पहुंच रहे हैं।
इससे वाहन पार्किंग व छोटे-छोटे व्यवसायों के माध्यम से अनेक स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है। बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के मध्यप्रदेश में स्थित संजय सरोवर में 87।60 प्रश। जल भंडारण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
प्रकल्प का नाम | जल भंडारण (%) |
---|---|
इटियाडोह | 100% |
सिरपुरबांध | 84.96% |
कालीसराड़ | 83.13% |
पुजारीटोला | 82.67% |
गोंदिया जिले में 29 अगस्त से बारिश नहीं हो रही है। जिस कारण बांध का जलस्तर घट रहा है, इसलिए बांध के रखरखाव के लिए जलाशय संचालन योजना के अनुसार बांध के सभी गेट बंद किए किए गए है। जलाशय में जलप्रवाह के आधार पर जलाशय संचालन योजना के अनुसार जल-प्रवाह को बढ़ाया या घटाया जा सकता है, इसलिए नदी तल के पास जाने से बचने की अपील की है।