
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Gondia, Computer Operators: गोंदिया सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई परकूल योजना और शबरी योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को घरकुल दिया जाता है। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को घरकुल की किश्तें समय पर मिलें, इसके लिए स्पर्श एसएमएस सिंगल नोडल प्रणाली शुरू की है।
साथ ही, इसके लिए मानधन पर कम्प्यूटर ऑपरेटर भी रखे गए हैं। लेकिन, पिछले नौ महीनों से घरकुल योजना पर काम कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मानधन नहीं मिलने से उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग के अभियंता, कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने कामबंद आंदोलन की भूमिका अपनाई है। केंद्र सरकार ने आर्थिक लेन-देन में पारदर्शिता और सुनिश्चित करने के लिए स्पर्श एसएमएस सिंगल नोडल प्रणाली शुरू की है।
इसके जरिए योजना के लाभार्थियों को आवास की किश्तें दी जाती हैं। लेकिन, यंत्रणा के ठीक से काम न करने की वजह से कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी काफी परेशानी हो रही है।
उन्हें इसमें समय और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है, और लाभार्थियों का पैसा पिछले एक साल से बैंक खाते में जमा नहीं हुआ है। इस वजह से उन्हें भी काफी परेशानी हो रही है।
इस वजह से आवास लाभार्थियों ने साहूकारों से ब्याज पर पैसे लिए और आवास का काम किया, लेकिन, अब लाभार्थी इस दुविधा में हैं कि पैसे कैसे चुकाएं, मांग की जा रही है कि यंत्रणा इस पर ध्यान दे और इस समस्या का समाधान निकाले।
नौ महीने से महाराष्ट्र राज्य घरकुल विभाग के अभियंता, कर्मचारियों और कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उनका मानधन नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस वजह से अभियंता, कर्मचारियों और कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:-मांगरूड में अवैध उत्खनन का बड़ा खुलासा, केजीएन स्टोन क्रशर पर रॉयल्टी चोरी का आरोप
इस वजह से आवास योजना का काम रुका हुआ है। आंदोलन करने वालों में जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष स्मिथ सांगोले, राज्य उपाध्यक्ष जगपाल वैद्य, संगठन सचिव ठाकरे, अभियंता बारेवार और सभी कर्मचारी शामिल है।






