करण कोठारी बिजनेस पार्क (सौ. सोशल मीडिया )
Karan Kothari Business Park In Gondia: गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन और करण कोठारी बिजनेस पार्क के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण ‘व्यापारी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को नागपुर में बन रहे अत्याधुनिक करण कोठारी बिजनेस पार्क की योजनाओं और निवेश के अवसरों से अवगत कराना था। इस दौरान बिजनेस विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया और इस परियोजना को भविष्य के व्यापार का एक नया आयाम बताया।
सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सुभाषचंद जैन, करण कोठारी बिजनेस पार्क के निदेशक नितिन कोठारी और बिजनेस मार्गदर्शक डॉ. रश्मि बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करण कोठारी ग्रुप के 120 साल के इतिहास और व्यावसायिक उपलब्धियों को दर्शाने वाले एक वीडियो से हुई।
इस दौरान डॉ. रश्मि बंसल ने व्यापारियों को सफल व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक चुनौतियों और रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने व्यापार शुरू करने और उसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी सफलतापूर्वक चलाने के लिए जरूरी बातों पर जोर दिया।
अध्यक्ष संजय जैन ने इस परियोजना को गोंदिया के व्यापारियों के लिए एक सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि नागपुर में इस तरह के प्रोजेक्ट से भविष्य में व्यापारियों को एक नया आयाम मिलेगा। जैन ने व्यापारियों की ओर से इस बिजनेस पार्क में निवेश करने वालों के लिए विशेष रियायतों का भी प्रस्ताव रखा, जिसे नितिन कोठारी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन की सिफारिश पर विशेष सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने करण कोठारी बिजनेस पार्क की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ते नागपुर में जिस तरह से निवेश और भीड़ बढ़ रही है, उससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, इस बिजनेस पार्क की संरचना एक मॉडल शहर की तरह है, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना निश्चित रूप से व्यापक व्यवस्थाओं की एक मिसाल बनकर उभरेगी। अग्रवाल ने नितिन कोठारी और व्यापारी एसोसिएशन को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। करण कोठारी ग्रुप से सोनी ने बिजनेस पार्क के बारे में जानकारी दी, जबकि मयूर ने इसके विस्तृत प्लान की जानकारी प्रस्तुत की।
इस सम्मेलन में आमगांव, सालेकसा, देवरी, अर्जुनी मोरगांव, नवेगांवबांध, सड़क अर्जुनी, गोरेगांव और तिरोड़ा जैसे क्षेत्रों के प्रमुख व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन ने नितिन कोठारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव उत्पल शर्मा ने किया और चंद्रेश माधवानी ने आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें :- Gondia News: बहुत खतरनाक हैं गोंदिया जिले के ब्लैक स्पॉट, 20 जगहों पर 88 लोगों ने गंवाई जान
सम्मेलन को सफल बनाने में रवि लधानी, हिमांशु सोनी, सौरभ जैन, सुसेनजीत सहा, अंकित हत्तीमारे, आयुष जैन, आनंद अग्रवाल, प्रकाश काथरानी, वीरेंद्र नागभिरे, नरेंद्र चांदवानी, महेश आहूजा और सुमित गुप्ता सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।