गोंदिया नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondiya Municipal Council Election News: गोंदिया में स्थानीय निकाय चुनावों की गहमागहमी तेज हो गई है। 18 अगस्त को घोषित की गई नई प्रभाग रचना के प्रारूप पर 31 अगस्त तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने की अंतिम तिथि थी। इस अवधि में गोंदिया नगर परिषद कार्यालय में कुल 33 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं, जिनकी सुनवाई 1 से 8 सितंबर के बीच जिलाधिकारी कार्यालय में की जाएगी।
गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से पिछले तीन-चार वर्षों से स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में प्रशासक का राज चल रहा है, जिससे चुनाव लंबित थे। हाल ही में ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के बाद नगर परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव संबंधी कार्य शुरू कर दिए हैं, जिसमें सबसे पहला कदम प्रभागों की प्रारूप रचना घोषित करना था। नई प्रभाग रचना के कारण जहाँ कुछ लोगों को अपने वार्ड में बदलाव से राहत मिली है, वहीं कई इच्छुक उम्मीदवारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें:- मनोज जरांगे पर सख्त हुई महायुति सरकार, आजाद मैदान खाली करने का दिया आदेश, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
अब इन 33 आपत्तियों की सुनवाई जिलाधिकारी कार्यालय में हो रही है, जहाँ आपत्तिकर्ता अपनी बात रखेंगे। इस सुनवाई के बाद ही प्रभागों की अंतिम रचना तय होगी, जिसके आधार पर आगे की चुनावी प्रक्रिया बढ़ेगी। गोंदिया के लोग बेसब्री से चुनावों की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।
25 अगस्त को घोषित नगर परिषद की प्रभाग रचना के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के 22 प्रभागों से 44 सदस्यों को चुनकर लाना है। शहर के 1,32,813 जनसंख्या में से अनुसूचित जाति के 26,004 तथा अनुसूचित जनजाति की 4,346 जनसंख्या होने की जानकारी सामने आई है।