भीख मांगो-गड्ढा बुझाओ के नारों से गूंजा गोंदिया शहर
Gondia News: गोंदिया जिले की व्यापारियों की सबसे बड़ी अधिकृत व पंजीकृत संस्था गोंदिया जिला व्यापारी चेरिटेबल एसोसिएशन ने एक बार फिर जनहित के लिए अपनी सक्रियता दिखाई है। केवल दो वर्षों में व्यापारियों की बुलंद आवाज बन चुकी इस संस्था ने व्यापारियों और नागरिकों को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया है। संस्था का कहना है कि वह भविष्य में भी इसी तरह जनहितैषी कार्य करती रहेगी।
गोंदिया शहर इन दिनों जानलेवा गड्ढों से भर चुका है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लोगों की हड्डियां टूट रही हैं, और कुछ मामलों में जानें भी जा चुकी हैं। गोरेलाल चौक और मारवाड़ी चौक (इसरका मार्केट) क्षेत्र में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। नागरिकों और व्यापारियों ने इन गड्ढों की शिकायतें कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाईं। मुख्याधिकारी ने भी स्थल निरीक्षण किया, लेकिन कार्रवाई के बजाय केवल आश्वासन ही मिला।
संस्था ने 18 अक्टूबर तक सड़क सुधारने की समय-सीमा दी थी, परंतु प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आगामी नगर निकाय चुनावों में भी उम्मीदवारों ने केवल वोट मांगने पर ध्यान दिया, लेकिन इन जानलेवा गड्ढों पर किसी ने पहल नहीं की।
इन हालातों से क्षुब्ध होकर गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन ने “भीख मांगो–गड्ढे बुझाओ” आंदोलन की शुरुआत की। आंदोलन की शुरुआत स्टेडियम के पास स्थित जमनालाल बजाज प्रतिमा स्थल से की गई। इसमें शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों, महिला संगठनों और जागरूक नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने “भीख पात्र” लेकर प्रशासन को जगाने और नागरिक अधिकारों की मांग को लेकर नारे लिखे एप्रन पहनकर रैली निकाली।
मोर्चा अंत में गोरेलाल चौक पहुंचा, जहां नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर का संदेश लेकर इंजि. जाधव पहुंचे। उन्होंने घोषणा की कि व्यापारी एसोसिएशन द्वारा चिन्हित गोरेलाल चौक, मारवाड़ी चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों के गड्ढों की मरम्मत का कार्य 28 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़े: 30 साल बाद फिर खिले दोस्ती के रंग, मारेगांव में 10वीं कक्षा के पूर्व छात्रों का स्नेह समारोह
पूर्व पार्षद शकील मंसूरी ने भी गड्ढों की मरम्मत कराने का लिखित आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने प्रशासन को सुधार कार्य के लिए 30 अक्टूबर तक का समय दिया है। यदि उस समय तक कार्य पूरा नहीं हुआ, तो आंदोलन के दौरान एकत्रित ₹20,630 की राशि से संस्था स्वयं मरम्मत कार्य कराएगी।
इस आंदोलन में संस्था के अध्यक्ष संजय जैन (लाडली), सचिव राजेश्वर कनोजिया, महासचिव राजा इसरका, उपाध्यक्ष रवि मुंदड़ा, सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, प्रकाश काथरानी, रवि लधानी, ओमप्रकाश मेठी, राजकुमार खंडेलवाल, सुसेनजीत सहा (नंटू), किशोर तलरेजा, रिंकू आसवानी, प्रकाश सिंगी, हिमांशु सोनी, आशीष जगवानी, आनंद अग्रवाल, आशीष चौहान, सुमित गुप्ता, जयपाल नुनानी, हर्षवर्धन भादुपोते, अशोक अग्रवाल (श्याम बाबा), अजित सिंह, हरीश गुप्ता, पवन अग्रवाल, जगदीश रामटेककर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, नागरिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।