सेवा पखवाड़ा (सौजन्य-नवभारत)
Gondia News: गोंदिया जिले में केंद्र सरकार और लोक स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के दौरान ‘स्वस्थ महिलाएं – सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जा रहा है। महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण परिवार, समाज और देश की प्रगति का मुख्य केंद्र बिंदु है।
इसी उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा गोंदिया जिले में भी राष्ट्रीय अभियान “स्वस्थ महिलाएं – सशक्त परिवार” चलाया जा रहा है। 17 सितंबर से 29 सितंबर तक चलाए गए इस अभियान के दौरान, स्वास्थ्य विभाग की जन जागरूकता के कारण नागरिकों की स्वास्थ्य जांच अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार के अनुसार 29 सितंबर तक 34718 पुरुषों और 64206 महिलाओं सहित कुल 98924 लाभार्थियों की जांच की जा चुकी है। जिलाधीश प्रजित नायर, जिला परिषद सीईओ मुरुगानंथम, जिला परिषद अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर, उपाध्यक्ष और स्वास्थ्य सभापति सुरेश हर्षे के आह्वान और जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत सदस्यों के सहयोग से बड़ी संख्या में ग्राम-स्तरीय महिलाएं स्वास्थ्य शिविर के दौरान अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आगे आ रही हैं।
जिले में यह अभियान जिलाधीश प्रजित नायर और जिला परिषद सीईओ मुरुगानंथम के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम पटले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. तृप्ति कटरे, सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वाघमारे, मातृ व शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. रोशन राउत की देखरेख में चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – किसानों के लड़कों ने खेती से मोड़ा मुंह, रोजगार की तलाश में जा रहे शहर