नागपुर स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
Nagpur Railway Station: दिवाली में वापसी और छठ त्योहार को देखते हुए मध्य रेल द्वारा नागपुर, मुंबई और पुणे के बीच 6 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई। ये सभी ट्रेनें 30 अक्टूबर को परिचालित की जायेंगी। जानकारी के अनुसार, मध्य रेल, मुंबई जोन इस दिन कुल 25 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न शहरों के लिए परिचालित करने जा रहा है। इनमें ट्रेन 01011 सीएसएमटी, मुंबई-नागपुर स्पेशल सीएसएमटी से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा रुकेगी। इसमें 2 एसी 2-टियर, 1 एसी 3-टियर, 12 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेकवैन होंगे।
इसी प्रकार ट्रेन 02139 एलटीटी-नागपुर स्पेशल एलटीटी से 00.25 बजे प्रस्थान करेगी जो ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा रुकेगी। इस ट्रेन में 3 एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन होंगे।
ट्रेन 01401 पुणे-नागपुर स्पेशल, पुणे से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहिल्यानगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टापेज लेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 1 एसी 2-टियर, 1 एसी 3-टियर, 13 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच रहेंगे।
यह भी पढ़ें – पेट्रोल नहीं, खाना नहीं…किसान आंदोलन से नागपुर बंद! लगा 30 किमी लंबा जाम, 12 घंटे से फंसे लोग
इसी प्रकार, ट्रेन 01410 नागपुर-पुणे स्पेशल नागपुर से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी जो उपरोक्ट स्टापेज ही लेगी। इसमें यात्रियों के लिए 1 एसी 2-टियर, 11 स्लीपर क्लास, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच रहेंगे। वहीं ट्रेन 01201 नागपुर-हडप्सर स्पेशल नागपुर से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसमें यात्रियों के लिए 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसके अलावा ट्रेन 01012 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल, नागपुर से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर में रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी 2-टियर, 1 एसी 3-टियर, 12 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी यात्री कोच होंगे। उपरोक्त विशेष ट्रेनों की बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही शुरू है।