Gadchiroli News: राज्य परिवहन निगम के बस स्थानकों में अस्वच्छता का प्रश्न गंभीर होने से स्वयं रापनि ने ही इस संदर्भ में कदम उठाया है। बस स्थानक के संपूर्ण परिसर समेत प्रशासकीय इमारतों में अब 15 दिनों से एक बार स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी। स्थानीय स्वराज्य संस्था, सामाजिक संस्था, छात्र, नागरिक और एसटी के अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल होकर यह मुहिम अधिक प्रभावी रूप से चलाएंगे।
सोलापुर के बस स्थानक को भेंट देकर परिवहन मंत्री ने निरीक्षण कर कार्रवाई के संकेत दिये थे। ऐसी स्थिति अन्य बस स्थानकों में भी दिखाई देती है। जिससे प्रत्येक 15 दिनों में बस स्थानक की स्वच्छता परिसर में चलाने का निर्णय लिया गया। इस स्वच्छता मुहिम से बस स्थानक के आसन व्यवस्था, दीवार, पीने के पानी की जगह, महिला विश्रांती गृह, कार्यालयीन कक्ष, शौचालयों की सफाई होगी। साथ ही रापनि के प्रशासकीय इमारतों के कार्यालय में भी सफाई की जाएगी।
जिले के सभी बस स्थानकों में माह में दो बार स्वच्छता मुहिम चलाने संदर्भ में रापनि के मध्यवर्ती कार्यालय ने निर्देश दिया है। इसमें बस स्थानक परिसर के बैनर की भीड़ हटाई जाएगी। जिससे विकट हुए परिसर स्वच्छ किये जाएंगे। दीवारों पर लगाए गए विज्ञापन के पोस्टर निकालकर परिसर स्वच्छ और सुंदर करने पर जोर दिया जाएगा। इस मुहिम से एसटी बसस्थानक अधिक स्वच्छ, स्वास्थ्यदायी और यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होंगे।
यह भी पढ़ें – शिंदे भी नहीं चाहते BJP का मेयर…संजय राउत का सनसनीखेज खुलासा, बोले- ताज होटल में 29 पार्षदों को बनाया बंधक
प्रति 15 दिनों में स्वच्छता मुहिम पर अमल प्रत्येक बस स्थानक पर किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख पर सौंपी गयी है। कचरा प्रबंधन के लिए स्वतंत्र बास्केट उपलब्ध करा देकर कचरे का उचित वर्गीकरण कर बंदोबस्त किया जाएगा। जिससे रापनि द्वारा नियोजन शुरू किया गया है।
यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी राज्य परिवहन निगम ने आदेश जारी किया है। इस अंतर्गत गड़चिरोली जिले के सभी बस स्थानक स्वच्छ किये जाएंगे। माह में दो बार यह उपक्रम चलाया जाएगा। इस स्वच्छता मुहिम से स्वास्थ्यदायी और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।