कोरची के जनता दरबार में मौजूद विधायक रामदास मसराम व अन्य (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Korchi Janata Darbar News: गड़चिरोली कोरची तहसील का आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में समावेश होने से अब तक अनेक विधायक इस क्षेत्र से निर्वाचित हुए है। लेकिन किसी भी कोरची तहसील के नागरिकों की समस्याएं जानने के लिए कोरची में जनता दरबार का आयोजन नहीं किया था। लेकिन आरमोरी विधायक बनने के बाद रामदास मसराम ने कोरची तहसील के इतिहास में पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया।
विधायक रामदास मसराम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कोरची तहसील के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शाकर अपनी और अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर सभा अध्यक्ष विधायक मसराम का ध्यानाकर्षण कराया।
इस दौरान विधायक मसराम ने नागरिकों की समस्याएं और शिकायत सुनने के बाद कोरची तहसील के नागरिकों की समस्याएं हल करने को प्राथमिकता देने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दिया है।
सभा में तहसीलदार प्रशांत गड्डम, गटविकास अधिकारी फाये, पुलिस निरीक्षक ठाकरे, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व जिप उपाध्यक्ष जीवन पाटिल नाट, पूर्व सभापति परसराम टिकले, धनपाल मिसार, कोरची नपं की नगराध्यक्ष हर्षलता भैसारे, पूर्व जिप सदस्य रामसुराम काटेंगे, प्रेमीला काटेंगे, पूर्व सभापति श्रवण मातलाम, हकीमउद्दीन शेख, सदरु भामानी, प्रताप सिंह गजभिये, धनीराम हेडामी, जगदीश कपूर व अन्य उपस्थित थे।
विधायक रामदास मसराम की पहल से कोरची तहसील मुख्यालय में पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया था। कोरची तहसील के इतिहास में पहली बार जनता दरबार का आयोजन होने पर तहसील के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शायी।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार का चुनावी पैंतरा…MVA गठबंधन में लड़ने से इनकार! मोदी के रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात
जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने विभिन्न मुद्दे उपस्थित करते हुए शिकायतों की बारिश कर दी। जिनमें तहसील के सड़कों की दुरावस्था, पीने के पानी की समस्या, अनियमित बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा की विकट अवस्था, रोजगार का प्रश्न, सिंचाई की अधूरी सुविधा, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अनेक वर्षों से प्रलंबित वनहक्क जैसे विभिन्न मुद्दे उपस्थित किये गये।
तहसील के विभिन्न गांवों से नागरिकों की शिकायत और समस्याएं सुनने के बाद विधायक मसराम ने विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की कायप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नागरिकों की समस्या समय पर हल करने का निर्देश दिया है।
सभा में महिलाओं ने पानी की समस्या संदर्भ में समस्या और किसानों ने बिजली बिल और कृषि पंप कनेक्शन का तो युवाओं ने रोजगार का मुद्दा उपस्थित किया। जिससे विधायक ने संबंधित समस्याएं हल करने को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।