गड़चिरोली पुलिस ने जब्त की अवैध शराब (फोटो नवभारत)
गड़चिरोली: चंद्रपुर जिले के मूल मार्ग से गड़चिरोली के चामोर्शी में अवैध रूप से शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर अवैध शराब समेत कुल 4 लाख 37 हजार रूपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 15 मार्च को रात 8 से 9 बजे के दौरान चामोर्शी तहसील के चाकलपेठ टर्निंग के पास की गई। इस मामले में शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा।
गड़चिरोली जिले में अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है, इसके बावजूद बडे पैमाने पर शराब की तस्करी व बिक्री होती है। जिससे पुलिस अधीक्षक ने अवैध व्यवसाय पर नकेल कसने के निर्देश दिए है। चामोर्शी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू की है।
जिसके तहत चामोर्शी तहसील के जयनगर निवासी देव्रत ढाली नामक आरोपी द्वारा चंद्रपुर जिले से चौपहिया वाहन द्वारा मूल मार्ग से बडे पैमाने पर शराब की तस्करी करने की गुप्त जानकारी चामोर्शी पुलिस को मिली। इस जानकारी के आधार पर थानेदार अमूल कादबाने के मार्गदर्शन में चामोर्शी पुलिस की टीम ने चामोर्शी-मूल मार्ग के चाकलपेठ टर्निंग के पास जाल बिछाया था।
इस दौरान संबंधित आरोपी यह भेंडाला गांव से चामोर्शी शहर के दिशा में एमएच 40 सीए 1772 क्रमांक का बोलेरो वाहन लेकर आते हुए दिखाई दिया। संदिग्ध वाहन दिखाई देते ही पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का इशारा करने पर संबंधित वाहन चालक ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर वाहन खड़ा कर वाहन छोड़ भाग गया। पुलिस के दस्ते ने उक्त वाहन की जांच करने पर बड़े पैमाने पर शराब बरामद हुई।
चामोर्शी पुलिस के दस्ते ने चाकलपेठ के टर्निंग पर जाल बिछाकर अवैध रूप से शराब से भरा बोलेरो वाहन जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने उक्त वाहन की जांच करने पर वाहन के बीच के सीट पर विदेशी शराब के 4 बॉक्स बरामद हुए। वहीं वाहन के पीछे के सीट पर देशी शराब के बोतल से भरे 10 बॉक्स बरामद हुए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने 57 हजार रूपयों की विदेशी शराब व 80 हजार की देशी शराब ऐसा करीब 1 लाख 30 हजार रूपयों की शराब जब्त की। इसके साथ एमएच 40 सीए 1772 क्रमांक वाहन भी जब्त किया है। इस वाहन की कीमत 3 लाख रूपये है। शराब व वाहन समेत कुल 4 लाख 37 हजार रूपयों का माल पुलिस ने जब्त किया है।
चामोर्शी पुलिस ने अवैध शराब व वाहन जब्त कर आरोपी जयनगर निवासी देव्रत ढाली के खिलाफ चामोर्शी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की है। यह कार्रवाई चामोर्शी के थानेदार अमूल कादबाने के मार्गदर्शन में पुलिस नायक अतुल मडावी, पुलिस हवलदार पाल, पुलिस सिपाही वनावे, सुदर्शन आदि ने की। इस कार्रवाई के चलते अवैध शराब विक्रेता व तस्करों में खलबली मची है।