“सोलर स्कूल अभियान” (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Solar School Project India: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल और प्रसिद्ध अंबानी उद्योग समूह की सदस्य व “रोजी ब्लू फाउंडेशन” की संचालिका श्लोका अंबानी के सामाजिक सहयोग से नक्सल प्रभावित व दुर्गम गड़चिरोली जिले की जिला परिषद शालाओं में सौर ऊर्जा आधारित “सोलर स्कूल” परियोजना शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोजी ब्लू फाउंडेशन और उनके स्वयंसेवा मंच “कनेक्ट फॉर” के सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि इस पहल से ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। “कनेक्ट फॉर” की संस्थापक श्लोका अंबानी और सह-संस्थापक मानिती शाह से गड़चिरोली जिले पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया था।
उसी के अनुरूप नीति आयोग द्वारा “आकांक्षी जिला” घोषित गड़चिरोली में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने हेतु श्लोका अंबानी द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय बताया गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से इस परियोजना को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की पहल के बाद गड़चिरोली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे ने 31 अक्टूबर 2025 को “सोलर स्कूल परियोजना” के तहत रोजी ब्लू फाउंडेशन को कार्य की मंजूरी दी। पहले चरण में धानोरा तहसील की 10 जिला परिषद शालाओं में सौर ऊर्जा यूनिट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इनमें जिप प्राथमिक शाला धानोरा, मुसका, सालेभट्टी, रांगी, निमगांव, दुधमाला, मुरूमगांव, बंधोना ओर जिप हाईस्कूल धानोरा और मोहली इन स्कूलों का समावेश है।
यह भी पढ़ें – HSRP की डेडलाइन फाइनल! पुराने वाहनों पर 1 दिसंबर से लगेगा जुर्माना, RTO ने दी कड़ी चेतावनी
सोलर स्कूल परियोजना के माध्यम से विद्यालयों में शिक्षण व डिजिटल शिक्षा गतिविधियां अब बिना रुकावट जारी रह सकेगी। बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलने के साथ ही लगभग 1,470 विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और श्लोका अंबानी की संयुक्त पहल से शुरू हुआ यह “सोलर स्कूल प्रकल्प” गड़चिरोली जिले की शिक्षा प्रणाली को स्वच्छ, टिकाऊ और विश्वसनीय ऊर्जा प्रदान करने वाला एक आदर्श मॉडल बनकर उभर रहा है।