
गड़चिरोली पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Gadchiroli News In Hindi: कार की सहायता से सुंगधित तंबाकू की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही अहेरी पुलिस ने जाल बिछाकर कार समेत कुल 6 लाख 16 हजार 400 रूपये कीमत का सुगंधित तंबाकू जब्त किया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं दुसरा फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आलापल्ली निवासी शंकर मा-यालु भिमराजुलवार (36) होकर फरार आरोपी का नाम प्रितम राजेश पेटेवार (30) है। यह कार्रवाई रविवार की रात आलापल्ली-भामरागड मार्ग पर की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जिले में शुरू अवैध व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश सभी पुलिस थानों को दिया है। इसी बीच रविवार को एक कार की सहायता से सुगंधित तंबाकू की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी अहेरी पुलिस को मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने आलापल्ली-भामरागड मार्ग पर जाल बिछाया।
ये भी पढ़ें:- Gadchiroli: रेलवे प्रकल्प से किसान को बड़ा नुकसान, प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट
इस दौरान एम। एच। 33 ए-4301 क्रमांक की कार संदेहास्पद स्थिति में आते हुए दिखाई दी। जिससे पुलिस ने उक्त कार को रोककर जांच करने पर कार में प्रतिबंधित सुंगधी तंबाकू दिखाई दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 लाख 16 हजार 400 रुपये कीमत का सुगंधित तंबाकू और 3 लाख रूपये कीमत की कार ऐसा कुल 6 लाख 16 हजार 400 रूपये कीमत का माल जब्त किया है। वहीं इस मामले में शंकर भिमराजुलवार को गिरफ्तार किया गया। और प्रितम पेटेवार फरार होने की जानकारी पुलिस से मिली है। (30) है। मामले की अधिक जांच अहेरी के थानेदार मंगेश वलवी के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक दिपाली कांबले कर रही है।






