अनशन पर बैठे सोनसरी के ग्रामीण (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Gramsevika Corruption Case: गड़चिरोली जिले के कुरखेडा तहसील के सोनसरी गुट ग्रापं में वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक कार्यरत ग्रामसेविका एन. एन. कुमरे ने ग्रापं की विकास निधि में 25 लाख रुपये की धांधली की है। लेकिन इस मामले की शिकायत करने के बाद भी अब तक वरिष्ठ स्तर से कार्रवाई नहीं की गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार से पंचायत समिति कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया है।
आंदोलनकर्ता ग्रामीणों ने कहा कि तत्कालीन ग्रामसेविका ने ग्राम विकास निधि में करीब 25 लाख रुपये की धांधली की है। इस संदर्भ में 8 अक्टूबर को गुटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। बावजूद इसके दो माह की कालावधि बीत जाने के बाद भी संबंधित ग्रामसेविका के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में तीव्र रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस संपूर्ण मामले की जांच करने विभागीय जांच समिति का गठन करने, विशेष ऑडिट का आदेश देने, ग्रामसभा को व्हाऊचर व बिल की सत्यप्रत उपलब्ध करा देने और ग्रामसेविका को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर अनशन शुरू करने की बात कही।अनशन में शामराव कुंजाम सुधाकर शेंडे, भास्कर घरत, नंदकुमा दहिकर, देवानंद वारजूरकर, भैय्याज खेवले, गणेश दहिकर, रूपेश शेंडे समेन सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।
आंदोलन के पहले ही दिन गुटविकास अधिकारी अनशन मंडप पर पहुंचकर और अनशनकर्ताओं के साथ चर्चा कर मामले की जांच करने के लिये जांच समिति का गठन करने की बात कही है। लेकिन यदि प्रशासन ग्रामीणों की मांगों के गंभीरता लेकर जांच समिति द्वारा 10 दिन के भीतर पारदर्शक व निष्पक्ष रिपोट ग्रामसभा के समक्ष पेश नहीं करेगी ते दोबारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा। ऐस चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।
यह भी पढ़ें:- कोल्हापुर की 23 वर्षीय सई जाधव ने रचा इतिहास, टेरिटोरियल आर्मी की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनीं
ग्रामसेविका कुमरे द्वारा ग्राम विकास की निधि में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए हुए ग्रामीणों ग्रामीणों ने बुधवार से अनशन शुरू किया था। इसी बीच पंस के गुटविकास अधिकारी धीरज पाटिल आंदोलनस्थल पर पहुंचकर आंदोलनकर्ताओं के साथ चर्चा की। और इस मामले की जांच करने के लिये जांच समिति का गठण करने और पूर्व ग्रामसेविका एन. एन. कुमरे को मुख्यालय में रहने का आदेश देने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना अनशन समाप्त किया।