नगर परिषद गड़चिरोली (फोटो नवभारत)
गड़चिरोली: ग्रीष्मऋतु की शुरुआत हो चुकी है और अभी से ही गड़चिरोली शहर के विभिन्न वार्डो में पानी की किल्लत महसूस की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर शहर में कुछ लोगों द्वारा अपने घरों के नलों पर टुल्लू पंप लगाकर क्षमता से अधिक पानी का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण अन्य लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब घर के नलों पर टुल्लू पंप लगाकर क्षमता से अधिक पानी का उपयोग करने वालों की खैर नहीं है। इसके लिये नगर परिषद प्रशासन द्वारा एक विशेष दल का गठन किया गया है।
यह टीम अब शहर के प्रत्येक वार्डो में सर्वे कर नलों पर टिल्लू पंप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ऐसी जानकारी नगर परिषद प्रशासन से मिली है। ग्रीष्मकाल के दिनों में वैनगंगा नदी का जलस्तर कम होने के कारण शहर के अनेक वार्डो में पानी की किल्लत निर्माण होती है। जिसके कारण शहर में आवश्यकता नुसार जलापुर्ति नहीं हो पाती।
नगर परिषद द्वारा शहरवासियों से पानी का उचित उपयोग करने की अपील की जाती है। लेकिन लोग अपने घरों को थंडा रखने के लिये कूलर लगाते हैं और घरों के नलों पर टुल्लू पंप लगाकर क्षमता से अधिक पानी का उपयोग करते है जिसका खामियाजा अन्य नल धारकों को आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है। लेकिन अब नगर परिषद का पथक ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिये अलर्ट हो गया है। जिससे टुल्लू पंपधारकों की खैर नहीं है। ऐसी बात कही जा रही है।
ग्रीष्मकाल के दिन शुरू होते ही लोगों द्वारा नलों पर पंप लगाकर क्षमता से अधिक पानी का उपयोग किया जाता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिये नगर परिषद प्रशासन प्रति वर्ष ग्रीष्मकाल के दिनों में कार्रवाई की मुहिम शुरू कर अनेक लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही टुल्लू पंप भी जब्त किए जाते हैं। लेकिन प्रतिवर्ष टुल्लू पंप धारकों के चलते शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गडचिरोली नगर परिषद के मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर ने कहा कि नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में नल के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। ऐसे में ग्रीष्मकाल के दिनों में अनेक लोग नलों पर टिल्लुपंप लगाकर क्षमता से अधिक पानी का उपयोग करते है। लेकिन अब जिस वार्ड से जलापूर्ति कम होने की शिकायत प्राप्त होते ही नगर परिषद का पथक मौके पर पहुंचकर टिल्लुपंप जब्त करेगा। साथ ही संबंधित टिल्लुपंपधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।