खेतों का निरीक्षण करते विधायक रामदास मसराम
गड़चिरोली: गड़चिरोली जिले के देसाईगंज तहसील के पिंपलगांव तथा विहिरगांव में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। इस दौरान खेतों में बोई फसलों को तहस-नहस किया है। जिससे किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है। क्षेत्र के विधायक रामदास मसराम ने इस परिसर में भेट देकर नुकसान का निरीक्षण किया।
जिले में विचरण करने वाले जंगली हाथियों का झुंड द्वारा फसलों का नुकसान किया जा रहा है। इन दिनों रब्बी मौसम की फसले अंतिम चरणों में है। ऐसे में जंगली हाथी खेतों में पहुंचकर फसलों को उजाड रहे है। कुछ दिन पूर्व ही जंगली हाथियों के झुंड ने देसाईगंज में प्रवेश किया है।
इस दौरान जंगली हाथियों ने हाल ही में देसाईगंज तहसील के पिंपलगांव तथा विहिरगांव में परिसर में किसानों की फसलों को उजाड दिया। जिससे किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है। इस नुकसान की गंभीर सुध लेते हुए कांग्रेस विधायक रामदास मसराम ने नुकसानग्रस्त गांवों में जाकर नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
इस समय देसाईगंज के पूर्व पंस सभापति परसराम टिकले, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बुल्ले, श्रावण पत्रे, मनोहर पत्रे, सिद्धार्थ शहारे, मधुकर निहाटे, चंद्रहास राऊत, जयंत पिल्लवान, साईश्वर बावणे, शिवराम बुल्ले, सुखदेव प्रधान, मनोहर प्रधान, रोशन मेश्राम समेत ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक रामदास मसराम ने देसाईगंज तहसील के पिंपलगांव व विहिरगांव परिसर में नुकसानग्रस्त खेतों का निरीक्षण कर पीड़ित किसानों से बातचीत की। इस संवाद में विधायक ने किसानों की समस्याएं जानी। इस दौरान प्रशासन को तत्काल नुकसान मुआवजा देने के निर्देश दिए। वहीं जंगली हाथियों के हमले से संरक्षण के उपाय करने की मांग की।
Nagpur News: व्यापारियों ने की 155 करोड़ की हेराफेरी, निवेश के नाम पर सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा
तेंदूपत्ता संकलन की शुरुआत होने से ग्रामीण तेंदूपत्ता इकठ्ठा करने के लिए जंगल में जा रहे हैं। लेकिन जंगली हाथियों के विचरण के कारण तेंदूपत्ता मजदूरों पर खतरा मंडरा रहा है। इधर वन विभाग भी जंगली हाथियों के विचरण वाले जंगल में मजदूरों को न जाने की अपील कर रहा है।