जब्त शराब के व गिरफ्तार आरोपी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli liquor smuggling: गड़चिरोली जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अहेरी पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन समेत कुल ₹5 लाख 30 हजार रुपये का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के विहीरगांव निवासी नितेश गजानन गुरमेट्टीवार (36) और आलापल्ली निवासी परशुराम वसंतराव पेंन्दोर (41) के रूप में हुई है।
बता दें कि गड़चिरोली जिले में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे।
इसी कड़ी में, अहेरी पुलिस को सूचना मिली कि तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 25 अक्टूबर की रात अहेरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर लगाम गांव के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एमएच 29 बीई 2218 क्रमांक की पिकअप को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें लगभग ₹2.80 लाख की शराब बरामद हुई।
यह भी पढ़ें:- बच्चू कड़ू के आंदोलन ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, बैलगाड़ी और ट्रैक्टर लेकर नागपुर पहुंचेंगे किसान
पुलिस ने पिकअप वाहन जिसकी कीमत ₹2.50 लाख बताई गई है, सहित कुल ₹5.30 लाख का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ अहेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि गड़चिरोली में शराबबंदी स्थानीय जनजातीय समाज की मांग पर लागू की गई थी ताकि शराब से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक नुकसान को रोका जा सके। लेकिन सीमावर्ती जिलों से शराब की तस्करी लगातार जारी है। पुलिस ने बताया कि जिले में शराबबंदी नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।