ACB की एक्शन (फाइल फोटो)
Corruption Case: रिश्वत लेना और देना अपराध होकर रिश्वतखोरों पर लगाम कसने के लिये भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग जाल बिछाकर कार्रवाई करता है। जिले में पिछले 10 माह की कालावधि में 7 रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की गई है। विशेषत: रिश्वतखोर मामले में वनविभाग प्रथम स्थान पर है। इसी रिश्वतखोरी में दो वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई होने से जिले में वर्ग चार से वर्ग एक के अधिकारी फंसने की बात कार्रवाई से स्पष्ट हुई है।
प्रत्येक सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय के सामने रिश्वत लेना और देना यह अपराध होने का फलक लगाया जाता है। लेकिन ऐसा होते हुए भी कुछ रिश्वतखोर कर्मचारी आम नागरिकों से पैसों की मांग करने की बात सामने आ रही है। इसी वर्ष जनवरी से अक्टूबर इस 10 माह की कालावधि में जिले में विभिन्न कार्यालयों में की गई 5 कार्रवाईयों में 7 अधिकारी और कर्मचारी एसीबी के जाल में फंसे है।
इसमें सर्वाधिक वनविभाग में भ्रष्टाचार होने की बात स्पष्ट हो रही है। इनमें वनविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत सर्वाधिक 4 रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी, राजस्व विभाग और शबरी महामंडल के प्रत्येकी एक रिश्वतखोर कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है।
सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त अभियान अंतर्गत भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर इस कालावधि में रिश्वत विरोधी दक्षता सप्ताह चलाया गया। इस अंतर्गत सरकारी कर्यालय, स्कूल, महाविद्यालय में जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनजागृति बैनर, शपथविधी, चर्चासत्र, कार्यशाला के माध्यम से जनजागृति की गई।
यह भी पढ़ें – US के लिए एक्सपोर्ट हब बना नागपुर, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, पार हो गया 22 हजार करोड़ का आंकड़ा
भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा 1064 यह टोल फ्री क्रमांक संपर्क के लिये जारी किया गया है। जिस नागरिकों से किसी भी कार्यालय के कर्मचारी पैसों की मांग कर रहे है तो, उक्त क्रमांक पर संपर्क करें और एसीबी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत करने की अपिल विभाग द्वारा की गई है।
सरकारी सेवा में पारदर्शकता लाने के लिये विभाग द्वारा निरंतर जनजागृति की जा रही है। हाल ही में इसी उपक्रम अंतर्गत दक्षता जनजागृति सप्ताह चलाकर नागरिकों में जनजागृति की गई। सरकारी सेवा के अधिकारी, कर्मचारियों को रिश्वत विरोधी शपथ दिलाई गयी। भ्रष्टाचार मुक्ति के लिये रिश्वत मांगनेवालो के खिलाफ नागरिकों को आगे आने की आवश्यकता है। एसीबी के पास शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
-विक्रांत सगणे, उपाधीक्षक, एसीबी, गड़चिरोली