
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Drunk and Drive Action: पिछले कुछ अवधि से गड़चिरोली जिला मुख्यालय का विस्तार तेजी से हो रहा है। जनसंख्या बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। लेकिन कुछ वाहनधारक यातायात नियमों का पालन न करते हुए शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहे है। इससे दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ रहा है। ऐसे में शहर यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन न करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
जनवरी 2025 से लेकर अब तक करीब 285 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाइयां की गई है। विशेषत: अगस्त से नवंबर माह तक चार माह की अवधि में 233 वाहनधारकों पर कार्रवाई की गई है। वहीं आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, ऐसी जानकारी विभाग से मिली है।
यह भी पढ़े:-नागपुर मनपा का महासंग्राम: प्रभाग 6 में निधि की लड़ाई, इस बार कौन मारेगा बाजी?
यातायात की समस्या निर्माण न हो और वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, इसलिए शहर यातायात विभाग द्वारा शहर के मुख्य इंदिरा गांधी चौक समेत प्रमुख मार्ग और प्रमुख चौक में यातायात कर्मचारी तैनात किये गये है। जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब उपलब्ध होने के कारण अनेक वाहनधारक शराब का सेवन कर वाहन चलाते है और नशेड़ी वाहन चालकों के चलते दुर्घटनाएं भी घट रही है।
ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए शहर यातायात विभाग द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया गया है। जिससे शुरू वर्ष में अब तक करीब 285 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा यातायात नियमों पालन करते हुए वाहन चलाने वाले वाहनधारकों पर भी निरंतर कार्रवाइयां जारी है। जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनधारक अब नियमों का पालन करते दिखाई दे रहे है।
वर्तमान में जिले में गड़चिरोली, देसाईगंज और आरमोरी नप में चुनाव कार्यक्रम शुरू है। आगामी 2 दिसंबर मतदान और 3 दिसंबर मतगणना होने वाली है। वहीं बुधवार से प्रचार कार्य में तेजी आकर उम्मीदवार और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार जोरों पर किया जा रहा है। ऐसे में नशेड़ी वाहन चालकों के चलते किसी भी तरह की समस्या निर्माण न हो, इसलिए शहर यातायात विभाग अलर्ट होकर कार्रवाइयों की मुहिम जारी रखी है।






