आयचर जब्त (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के एटापल्ली तहसील अंतर्गत आने वाले कसनसुर उपपुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवंश तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही कसनसूर पुलिस ने गोवंश तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक आयशर ट्रक और कार समेत कुल 29 गोवंश ऐसा कुल 19 लाख रूपयों का माल जब्त किया है।
वहीं इस मामले में करीब 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को तडके वेन्हारा चौक में की गई। कसनसूर पुलिस की इस कार्रवाई से गोवंश तस्करी करनेवालों में खलबली मच गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कसनसूर उपपुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहनों की सहायता से गोवंश की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने वेन्हारा चौक में जाल बिछाया।
इस समय एक आयशर ट्रक और कार आते हुए दिखाई देते ही पुलिस ने दोनों वाहनों को रोका। जहां ट्रक में करीब 29 गोवंश अवैध तरीके से बंदी बनाए हुए स्थिति में दिखाई दिये। जिससे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 गोवंश को जीवनदान देने के साथ ही ट्रक और कार समेत कुल 19 लाख रूपयों का माल जब्त किया है।
वहीं इस मामले में 1 लाख 3 हजार 500 रूपये कीमत के 29 गोवंश, 10 लाख रूपये कीमत का ट्रक और 8 लाख कीमत की कार ऐसा कुल 19 लाख 3 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया है। वहीं इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जिनमें एटापल्ली तहसील के जारावंडी, रोपी, चोखेवाडा और अमरावती व चंद्रपुर जिले के लोगों का समावेश है। यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक निरीक्षक कैलास बेले के मार्गदर्शन में कसनसूर पुलिस ने की।
गोवंश तस्करी मामले में पुलिस ने कुल 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें जारावंडी निवासी इरफान सय्यद मुसा (32), डोमाजी रमेश गेडाम (30), फरदीन अब्दुल कादर (19), अमरावती जिले के अलीमनगर निवासी सना उल्ला खान (38), चंद्रपुर के रामनगर निवासी शाहिद इब्राहिम शेख (21), सैयद शौकत लाजीम (22), एटापल्ली तहसील के रोपी निवासी दिवरा सुकरू नरोटे (28), चोखेवाडा निवासी अर्जुन शिवाजी नरोटे (25), जारावंडी निवासी सूरज संपत चन्नेवार (21), निलेश बिरंशा शेडमाके (24), कार्तिक संपत चन्नेवार (23), धानोरा तहसील के रेचा निवासी रमेश दसरया उसेंडी (19), चंद्रपुर के रामनगर निवासी सहजाद इब्राहिम शेख (21) और रोपी निवासी विशाल सन्नू कोरामी (25) का समावेश है।
यह भी पढ़ें – गोदावरी नदी ने दिखाया रौद्र रूप, तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़, कई जिलों से टूटा संपर्क, खेत जलमग्न
एटापल्ली तहसील के जारावंडी व कसनसूर परिसर में पिछले कुछ कालावधि में अवैध व्यवसाय का बोलबाला है। इस परिसर में शराब बिक्री, सुगंधित तंबाकू की आपूर्ति समेत गोवंश तस्करी जैसे अवैध व्यवसाय खुलेआम हो रहे हैं। इन व्यवसाय में अनेक युवा शामिल होने की बात कही जा रही है। शराब और तंबाकू सरलता से उपलब्ध होने से नशा करनेवालों की संख्या भी तेजी से बढ रही है।
कसनसूर में हुई कार्रवाई के बाद इस अवैध व्यवसाय का मुख्य आरोपी फरार होकर वह अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि, वह परिसर के अनेक युवाओं को अपने झांसे में फंसा कर शराब बिक्री व गोवंश तस्करी कर रहा है। जारावंडी में उसका शराब का अड्डा होने का मामला सामने आया है।