गड़चिरोली न्यूज
Gadchiroli Road News: देश की आजादी को 75 वर्षों की अवधि पूर्ण हो गयी है। लेकिन राज्य के आखिरी छोर पर बसे आदिवासी बहुल, अति पिछड़े और नक्सल प्रभावित जिले के दुर्गम क्षेत्र में अब तक आवश्यकता अनुसार विकास की गंगा नहीं पहुंच पायी है। सरकार द्वारा इस जिले के दुर्गम क्षेत्र का विकास करने का ढिंढोरा पिटा जा रहा है।
लेकिन दूसरी ओर आज भी जिले के दुर्गम क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के तरसे दिखाई दे रहे है। ऐसा ही एक मामला अहेरी तहसील में सामने आया है। इस तहसील का चौडमपल्ली-गुर्जा मार्ग केवल 6 किमी का है। लेकिन अब तक इस मार्ग पर पक्की सड़क नहीं बन पायी है। जिसका खामियाजा संबंधित गांवों के नागरिकों को जानलेवा सफर करना पड़ रहा है।
वहीं खराब सड़क के चलते अब तक इस मार्ग पर अनेक बार दुर्घटनाएं भी घटी है। बावजूद इसके संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को जानलेवा सफर करना पड़ रहा है। इस मामले में परिसर के नागरिकों में सरकार और प्रशासन के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
उक्त मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल हो गया है। विशेषत: मार्ग की गिट्टी उखड़ी होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इस कच्ची और खस्ता सड़क के चलते बारिश के दिनों में परिसर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में अनेक बार संबंधित गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराया। लेकिन अब तक सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – 26/11 का हीरो बनेगा महाराष्ट्र का नया DGP, सरकार ने की सिफारिश! अब मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
– नवभारत लाइव के लिए गड़चिरोली से आसिफ पठाण की रिपोर्ट