जिला परिषद स्कूल पर हमला (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: चामोर्शी तहसील मुख्यालय स्थित जिला परिषद हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में रात्रिकालीन सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण अज्ञात लोगों ने स्कूल के बाहर के खिड़कियों का कांच और छात्रों के स्वच्छतागृह की तोड़फोड़ करने की घटना हाल ही में घटी। इस घटना से छात्रों की सुरक्षा, स्कूल की संपत्ति और प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर प्रश्न उपस्थित हो रहे है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने रात के समय स्कूल के कक्षाओं की खिड़कियों के कांच फोड़े, इसके साथ ही लड़कियों के वॉशरूम, स्वच्छतागृह के भीतर के दरवाजे, बेसिन की तोड़फोड़ की। विशेषत: स्कूल परिसर रात्रिकालीन गार्ड नहीं होने और स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण घटना कैसे घटी और किसने की, इस संदर्भ में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
स्कूल ज्ञान प्राप्त करने वाला मंदिर होकर स्कूल में इस तरह की घटना होने से चिंता का विषय बन गया है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस मामले का चहुओर से निषेध होकर अभिभावक वर्ग में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है। यदि ऐसी घटना में भविष्य में शुरू रही तो छात्रों की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण होने की संभावना जताई जा रही है।
जिला परिषद हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय चामोर्शी की सबसे बड़ी स्कूल है। यहां पर तहसील के हजारों छात्र शिक्षा ले रहे है। जिससे स्कूल परिसर में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने, शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर स्कूल की सुरक्षा हेतु ठोस प्रबंधन करें, ऐसी मांग स्थानीय नागरिक और अभिभावकों ने की है।
यह भी पढ़ें – आत्मसमर्पण के बाद नक्सली दंपति के घर गूंजी किलकारी, मिली नई जिंदगी, सरकारी योजनाओं का मिला लाभ
इस इस संदर्भ में जिला परिषद स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि घटना 8 व 9 नंवबर को छुट्टी के दिन घटी। जिससे 10 नवंबर को तोड़फोड़ होने का मामला सामने आया। इस घटना संदर्भ में चामोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
यह घटना मनचले युवाओं द्वारा करने की संभावना होकर अब तक संबंधितों के खिलाफ कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।