प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Inactive Bank Accounts: गड़चिरोली जिले के विभिन्न बैंक शाखा में करीब 40 हजार से अधिक बैंक खाते विगत 10 वर्षों से निष्क्रिय होने की बात निदर्शन में आयी है। इसमें करीब 7.70 करोड़ की राशि बाकी है। संबंधित खाता धारक दावा करने पर उन्हें उक्त राशि मिलने वाली है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के तहत 10 वर्षों से निष्क्रिय होने वाले बैंक खाते के धारक शिक्षा तथा जागरूकता निधि इस निधि की ओर हस्तांतरित किए जाते है। लेकिन ऐसे खाता धारकों को अपनी राशि वापस प्राप्त करने का संपूर्ण अधिकार है। इसके लिए संबंधित अपने बैंक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क करें, ऐसा आह्वान अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांक धोंगले ने किया है।
गड़चिरोली जिले के विभिन्न बैंकों में कुल 40 हजार 491 बैंक खाते निष्क्रिय है। इसमें से कुल 7 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि है। इसमें 279 सरकारी खाते में 93.50 लाख, 12,156 संस्थात्मक खाते में 3.22 करोड़ तथा 28,056 व्यक्तिगत खाते में 3.55 करोड़ की राशि होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
जिले के सभी नागरिक इस जनजागृति मुहिम का लाभ लें तथा अपने निष्क्रिय खाते की राशि प्राप्त करें ऐसा आह्वान किया है। बैंक व जिला प्रशासन नागरिकों को संपूर्ण सहयोग करेगा। ऐसा आह्वान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत धोंगले ने किया है।
यह भी पढ़ें:- दिवाली गिफ्ट! फडणवीस सरकार ने 45 अफसरों को दी बड़ी सौगात, 22 का हुआ प्रमोशन
खाता धारकों को अपने संबंधित बैंक शाखा में संपर्क कर उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अद्यावत दस्तावेज पेश करना, संबंधित खाते का क्रमांक व जानकारी दें, एक पत्री आवेदन कर हस्ताक्षर करें, इस प्रक्रिया के बाद बैंक मार्फत खाता धारकों को उनके मूल खाते की राशि वापस मिलने वाली है।
खाता धारक शिक्षा तथा जगरूकता मुहिम के तहत 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 की अवधि में गड़चिरोली जिलाधिकारी कार्यालय तथा सभी बैंक शाखा में जनजागृति शिविर, कैंप तथा ग्राहक भेंट आयेाजित किए जा रहे है। 27 से 31 अक्टूबर की अवधि में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बैंक मार्फत विशेष स्टॉल लगाये जाने वाले है।