नासिक: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में एक किसान (Farmer) ने बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) से हुए नुकसान से हताश होकर ट्रैक्टर (Tractor) से 200-300 क्विंटल प्याज को कुचल दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार किया। सतना तालुका के डांगसौंदाने गांव निवासी किसान योगेश सोनवणे के इस कृत्य का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट किया।
उन्होंने कहा कि उचित एवं लाभकारी मूल्य का बात भूल जाइये, किसानों को बारिश के बाद फसल के परिवहन का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। इस महीने बरसात से महाराष्ट्र के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बारिश से जिले में प्याज, अंगूर, अनार, आम और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए नुकसान के आकलन का सर्वेक्षण कर रही है।
गौरतलब है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नासिक जिले के कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेत में रखा प्याज पूरी तरह भीगकर सड़ गया। बाजार में उस प्याज के लिए किसी की बोली नहीं लगती। यदि बोली लग भी जाए तो कीमत नहीं मिलती है। इससे किसान मायूस हो गए हैं, क्योंकि प्याज को मंडी तक पहुंचाने का परिवहन खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है।