सीएसडीएस के संजय कुमार (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी राजनीतिक हलचल तब मच गई जब विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (CSDS) के चुनाव विश्लेषक संजय कुमार के खिलाफ नागपुर पुलिस ने FIR दर्ज की। यह FIR संजय कुमार के एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई है, जिसमें चुनावी आंकड़ों को लेकर भ्रामक जानकारी साझा किए जाने का आरोप है।
नासिक जिला निर्वाचन आयोग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। इनमें धारा 175, 353(1)(B), 212 और 340(1)(2) शामिल हैं। इन धाराओं में झूठी सूचना प्रसारित करना, चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करना और गुमराह करने जैसी गंभीर बातें शामिल हैं।
इस विवाद के बाद संजय कुमार ने मंगलवार (19 अगस्त) को अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि दो डेटा फाइलों की तुलना करते समय तकनीकी गलती हुई। दरअसल, नासिक सेंट्रल (125) निर्वाचन क्षेत्र की तुलना 124 से और हिंगोली (50) की तुलना 49 से कर दी गई, जिससे गलत नतीजे सामने आए।
संजय कुमार ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतदाताओं में वास्तविक वृद्धि लगभग 40,000 थी, लेकिन उनकी गलती से गलत आंकड़ा सोशल मीडिया पर पोस्ट हो गया। उन्होंने तुरंत पोस्ट हटाया और जनता व चुनाव आयोग से माफी मांगी।
इस मामले पर एक और मोर्चा दिल्ली में खुला। अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज कराते हुए राहुल गांधी और संजय कुमार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिंदल का आरोप है कि राहुल गांधी, संजय कुमार और अन्य लोगों ने मिलकर फर्जी आंकड़े और फेक न्यूज़ फैलाने का प्रयास किया। उनके अनुसार, यह न केवल जनता को गुमराह करने की साजिश थी बल्कि भारत सरकार और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी थी।
गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर हैं। वे सरकार पर “वोट चोरी” का आरोप लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी अपने बयानों और आरोपों से राजनीतिक माहौल को गरमाए हुए हैं।
फिलहाल नागपुर पुलिस और निर्वाचन आयोग इस मामले की जांच कर रहे हैं। संजय कुमार की सफाई और माफी के बावजूद FIR दर्ज होने से मामला और गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि आगे जांच किस दिशा में जाती है और क्या संजय कुमार या राहुल गांधी के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाते हैं।