मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के मुंबई-पुणे मार्ग (Mumbai-Pune Route) पर चलने वाली शिवनेरी एसी इलेक्ट्रिक बसों (Shivneri AC Electric Buses) के प्रीमियम ब्रांड ने एक महीने के भीतर दो करोड़ रुपए की कमाई की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने 1 मई 2023 को शिवनेरी बस का लोकार्पण किया था। आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस 26 नई इलेक्ट्रिक बसें एक महीने पहले एमएसआरटीसी के बेड़े में शामिल की गयी थी, जिससे रूट पर प्रीमियम एसी बसों की कुल संख्या 64 हो गई थी। फिलहाल 26 ई-बसों में ठाणे से 14 और दादर से 12 शामिल हैं।
इसके अलावा जल्द ही 100 ई-बसें और शामिल करने की योजना बनाई जा रही हैं। एमएसआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पुणे के बीच चल रही शिवनेरी एसी इलेक्ट्रिक बसों में एक महीने के भीतर 50,000 यात्रियों ने फेरी लगाई, जिससे दो करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है।
शिवनेरी के ब्रांड नाम से डीजल चालित प्रीमियम बसों और ई-बसों का टिकट किराया समान है। जो की 520 रुपए है। एमएसआरटीसी में शामिल की गई नई ई-बसें मौजूदा पुणे- मुंबई पर डीजल से चलने वाली शिवनेरी बसों की जगह लेगा, ताकि कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सके और साथ ही एक आरामदायक और सुरक्षित सवारी प्रदान की जा सके।