धुले की गिरफ्त में लूटपाट के आरोपी (सोर्स: सोशल मीडिया)
धुले: धुले में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के बीच धुले पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (LCB) को सफलता हाथ लगी है। चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा मोपेड और चाकू बरामद किया गया है।
इस वारदात को मुंबई-आगरा हाईवे पर 27 फरवरी को अंजाम दिया गया था। दो लुटेरों ने एक व्यक्ति को रोककर चाकू की धमकी दी और उसका रेडमी नोट 11 प्रो मोबाइल छीन लिया। लूट के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पवार को पता चला कि दोनों आरोपी नागपुर-सूरत बायपास हाईवे के एक पुल के नीचे एक्टिवा मोपेड पर सवार हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ भंडारा लक्ष्मण अरदले (20) और अभय अशोक झोटे (23) के रूप में हुई है। दोनों धुले शहर के निवासी हैं।
पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 309(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई काले रंग की एक्टिवा मोपेड और प्लास्टिक हत्थे वाला चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे ने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ हमारी त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी भी नागरिक के साथ ऐसी कोई घटना होती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस कार्रवाई को स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्रीराम पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकृष्ण पारधी, शाम निकम पंकज खैरमोडे, धर्मेंद्र मोहीते, मुकेश वाघ, सुरेश भालेराव, शशिकांत देवरे, सुशिल शेंडे अमोल जाधव, राजीव गिते ने अंजाम दिया।