तुलजा भवानी देंगी 3 रूपों में भक्तों को दर्शन (सौ. सोशल मीडिया)
तुलजापुर: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है जहां पर माता दुर्गा के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरु हो गया है। महाराष्ट्र में भी नवरात्रि का अलग ही नजारा देखने के लिए मिल रहा है। महाराष्ट्र की कुलस्वामिनी श्रीतुलजाभवानी के शारदीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत घटस्थापना के साथ हुई।मंदिर में तड़के पारंपरिक पद्धति से देवी की सिंहासन पर प्रतिष्ठापना की गई. दोपहर 12 बजे मंदिर संस्थान के अध्यक्ष और जिलाधिकारी कीर्ती किरण पुजारी द्वारा पत्नी सहित विधिवत रूप से मुख्य गर्भगृह में घटस्थापना की गई।
मंत्रोच्चार, ‘आई राजा उदो-उदो’ के जयघोष और पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘संबल’ की गूंज के साथ सभी पूजा विधियां संपन्न की गईं। घटकलश की पूजा करके उसे गर्भगृह में स्थापित किया गया। खंडोबा मंदिर, यमाई देवी मंदिर, तोलभैरव और आदिमाया आदिशक्ति मंदिर में भी विधिपूर्वक पूजा कर घटस्थापना की गई।
भक्तों को मंदिर में देवी के दर्शन तीन रूपों महिषासुरमर्दिनी, तुलजाभवानी और बालाभवानी के रूप में दिखेंगे। तुलजा भवानी का यह मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं बल्कि यह शौर्य, भक्ति और मराठा गौरव का प्रतीक भी है। महाराष्ट्र के साथ ही तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से भी बड़ी संख्या में भक्त तुलजापुर नगरी में पहुंचे हैं। हजारों श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन किया। विभिन्न गांवों से युवा भवानी ज्योत लेकर तुलजापुर की ओर पैदल आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस महोत्सव के अवसर पर मंदिर संस्थान, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, तहसील कार्यालय के साथ-साथ स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, जल आपूर्ति और एसटी महामंडल सहित अन्य विभागों ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
इस वर्ष मंदिर संस्थान द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया है, जो तुलजाभवानी सैनिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे, पहले दिन गायक रोहित राऊत, जुयीली जोगलेकर और पद्मनाभ गायकवाड की संगीतमय संध्या आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें- देवी दुर्गा के इन मंदिरों के दर्शन करने पहुंच जाएं दिल्ली, नवरात्रि पर होती है भारी भीड़
भक्तों के लिए घाटशील कार पार्किंग मार्ग से प्रवेश होगा।इसके लिए यहां 25 हजार भक्तों की क्षमता वाला वॉटरप्रूफ दर्शन मंडप बनाया गया है।इस दर्शन मंडप में धर्मदर्शन, मुखदर्शन, अभिषेक दर्शन और पेड दर्शन – इन चार कतारों का प्रबंध किया गया है।