महाकुंभ में सीएम ने लगाई डुबकी (सौजन्य-एक्स)
प्रयागराज: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पहुंचे।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ा त्योहार है। सनातन धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति कुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के बारे में सोचता है। मैं भी इसी इरादे से आया हूं। योगी जी की सरकार ने इस महाकुंभ के लिए जिस तरह से व्यवस्था की है, उसे दुनिया याद रखेगी।”
यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई साथ ही त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | UP | Maharashtra CM Devendra Fadnavis along with his wife Amruta and daughter Divija takes a holy dip at Triveni Sangam during Mahakumbh in Prayagraj pic.twitter.com/EC91VcxGPp — ANI (@ANI) February 14, 2025
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि मैं आज अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हो सका। मैं योगी जी को यहां की गई शानदार व्यवस्थाओं के लिए बधाई देता हूं। महाकुंभ में आने वाला हर व्यक्ति खुश है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के साथ एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। महाकुंभ के प्रबंधन और यहां आने वाले लोगों की संख्या देखकर दुनिया हैरान है।”
#WATCH | Prayagraj | After taking a holy dip in Triveni Sangam, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I am very happy that I could attend Mahakumbh with my family today. I congratulate Yogi ji for the wonderful arrangements made here. Every person visiting Mahakumbh is happy. A… pic.twitter.com/WB10y39mAR — ANI (@ANI) February 14, 2025
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि हम उन 50 करोड़ लोगों में शामिल हैं जिन्होंने महाकुंभ के दौरान भक्ति की इस पवित्र डुबकी लगाई है। मैं योगी जी को धन्यवाद देना चाहती हूं। हम प्रयास कर रहे हैं कि नासिक में होने वाला अगला कुंभ भी भव्य हो और इसकी व्यवस्थाएं भी अच्छी हों।”