शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस (फोटो: ANI)
मुंबई. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कोल्हापुर में बड़ा झटका लगा है। यह झटका राकां शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने दिया है। इसे पवार का पलटवार माना जा रहा है। फडणवीस के बेहद करीबी और जिले में बीजेपी के बड़े नेता समरजीत सिंह घाटगे पवार की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस झटके के जरिए पवार ने डीसीएम देवेंद्र से राकां में विभाजन का बदला लिया है।
सूत्रों का दावा है कि समरजीत सिंह घाटगे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थक माने जाने वाले घाटगे राकां (शरद पवार) में शामिल हो सकते हैं। घाटगे ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। जहां उन्होंने ‘तुरही’ (शरद पवार की पार्टी का चुनाव चिन्ह) हाथ में थामने के निर्णय का साफ तौर पर ऐलान कर दिया।
घाटगे ने कार्यकर्ताओं की सभा में कहा कि मैंने अपनी भावी योजनाओं से फडणवीस को अवगत करा दिया है। आप लोग दो महीने इंतजार करने के लिए तैयार रहें, फिर अगले 25 साल आपके होंगे। कागल में स्वराज पाने का निर्णय जयंत पाटिल से चर्चा के बाद लिया है। मैंने अपने नेता से मिलकर उन्हें सब कुछ बता दिया है। मैंने देवेंद्र फडणवीस से कह दिया है कि 8 जून के बाद मैं कागल के स्वराज्य के लिए काम करूंगा। मैं 7 जून तक पार्टी के प्रति वफादार बना रहा लेकिन अब मुझे निर्णय लेना ही होगा और ये फैसला स्वर्गीय राजे साहब के लिए है। फिर चाहे कोई कितना भी जोर लगा ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: HC के आदेश के बाद महाविकास अघाड़ी ने पीछे खींचे कदम, ‘महाराष्ट्र’ बंद का फैसला लिया वापस
घाटगे कागल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था लेकिन एनसीपी के हसन मुश्रीफ ने उन्हें हरा दिया। फिलहाल मुश्रीफ, अजीत पवार की राकां से विधायक व मंत्री हैं। अजीत ने कागल से उन्हें महायुति का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। इसलिए घाटगे ने बीजेपी का साथ छोड़कर शरद पवार के पास जाने का फैसला किया है। शरद पवार 3 सितंबर को कोल्हापुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान घाटगे की राकां (शरद पवार गुट) में एंट्री हो जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र बंद’ के खिलाफ HC का आदेश विपक्ष के गाल पर तमाचा, CM शिंदे ने कसा तंज
रंजीत मोहिते पाटिल और हर्ष वर्धन पाटिल घाटगे का जाना बीजेपी और फडणवीस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन शऱद पवार गुट ने बीजेपी को ऐसे झटके लगातार देने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पवार की नजर अब बीजेपी के नेता रंजीत मोहिते पाटिल एवं हर्षवर्धन पाटिल पर टिक गई है। पवार गुट पुणे जिले के इंदापुर से भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल और रंजीत मोहिते पाटिल के संपर्क में है।